share--v1

Viral Video : 'यह OYO नहीं मेट्रो है', दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर वायरल हुई अश्लील हरकतों वाला वीडियो

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर खबरों में है इस बार दिल्ली मेट्रो अश्लील हरकतों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मेट्रो से वायरल होने वाले वीडियो खत्म होने का नाम ही नही ले रहे हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
Last Updated : 09 September 2023, 06:22 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो एक बार फिर खबरों में है इस बार दिल्ली मेट्रो अश्लील हरकतों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मेट्रो से वायरल होने वाले वीडियो खत्म होने का नाम ही नही ले रहे हैं. कभी रिल्स बनाने का तो कभी डांस करने का है. हालांकि सबसे ज्यादा वीडियो दिल्ली मेट्रो से अश्लील हरकत करने वाले लोगों का हुआ है. इस बार वायरल हो रहा वीडियो भी अश्लील बताया जा रहा है. एक महिला ने अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी जोड़े को डाटं भी लगाई है.

प्रेमी जोड़े की अश्लील हरकत देख भड़की महिला

सोशल वायरल हुए दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक प्रेमी जोड़े को डांट लगा रही है. डांट इस बात पर लगा रही है कि वो दोनों को अश्लील हरकत कर रहे हैं. महिला कह रही है कि लड़की ये ओयो नहीं है मेट्रो है. ये दोनो कभी एक दूसरे का कभी गाल छू रहे है तो कभी इधर-उधर की हरकत कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ काफी होने का बाद भी यह देखा जा रहा है कि महिला प्रमी जोड़ो पर गुस्सा होते हुए भड़कती हुई नजर आ रही है.

वीडियो देख लोग भड़के 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आजकल के लोग पता नही क्या करना चाहते हैं बताओं मेट्रो को ही ओयो बना दिया है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि लोगों को समझना चाहिए कि हम कहां पर क्या कर रहे हैं. ये लोग ऐसे है इन लोगों का जगह का कोई अता पता नही है. कही भी कुछ भी करने लग जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-  Desi Jugaad: पानी की टंकी साफ करने का शख्स ने निकाला अनूठा तरीका, देसी जुगाड़ का देखे ये वायरल वीडियो