menu-icon
India Daily

Desi Jugaad: पानी की टंकी साफ करने का शख्स ने निकाला अनूठा तरीका, देसी जुगाड़ का देखे ये वायरल वीडियो

viral video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने देसी जुगाह के तहत पानी की टंकी कुछ इस अंदाज में साफ करता है.

auth-image
Suraj Tiwari
Desi Jugaad: पानी की टंकी साफ करने का शख्स ने निकाला अनूठा तरीका, देसी जुगाड़ का देखे ये वायरल वीडियो

नई दिल्ली : जब घर की साफ सफाई करनी होती है तब लोगों को होने वाली परेशानी समझ में आती है. हालांकि कभी-कभी इस दौरान कोई अच्छा सा जुगाड़ मिल जाता है. जिससे काम करना आसान हो जाता है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने देसी जुगाह के तहत पानी की टंकी कुछ इस अंदाज में साफ करता है.

टंकी साफ करने के लिए चहिए ये सब सामान

वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छत की टंकी साफ करने के लिए एक शख्स अनोखा प्रयोग करता है. वो टंकी को साफ करने के लिए पानी बिना निकाले ही साफ कर लेता है. इसके लिए वो पहले कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल को थोड़ा सा टेढा काटकर उसमें एक हार्ड पाइप सेट करता है और फिर उसमें एक लंबी पाइप लगाता है. पूरे पाइप में पानी भरके झटके के साथ  पानी से भरी टंकी में उसको डाल देता है और फिर धीरे-धीरे पाइप से रगड़कर टंकी में जमी काई को साफ कर देता है. इससे पानी भी गंदा नहीं होता है और पूरा कचड़ा कोल्ड ड्रिंक की कटी हुई बोतल में भरने लगते हैं. पाइक पीछे वाले भाग से गंदी पानी बाहर निकल जाता है.

इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे लोग

यूट्यूब पर शेयर 4 मिनट के इस देसी जुगाड़ वाले वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस वीडियो 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसको लेकर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दिया है. एक यूजर ने लिखा है कि टंकी साफ करने के लिए यह अच्छा डिवाइस है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अगर मुझे अपनी टंकी जब साफ करनी होगी तो यह ट्रिक जरुर अपनाउंगा.

इसे भी पढे़ं- हाथी के बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, उसके उत्साह को देख खुश हो जाएंगे आप