नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर हमेशा सभी तरह की वीडियो वायरल होती रहती है. वायरल वीडियो में कई बार देसी जुगाड़ के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. इस वायरल वीडियो को लोग पसंद भी करते हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग चौपाल की तरह बैठे है. और सभी लोग आराम से पंखे से हवा खा रहे हैं. मजे के बात इस वीडियो ये है कि ये पंखा बिजली से नहीं बल्कि गधे से चल रहा है.
गधे को बैल की तरह लगवाया चक्कर
गधे का काम सामान ढोने के अलावा भी कुछ है. इसको देसी जुगाड़ के तहत नए तरीके से कराया जा रहा है. पहले के समय में इसी तरह बैलों से गन्ने की पेराई होती थी. जिसके बाद उसका रस निकल पाता था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गधा एक लकड़ी में बंधा हुआ है. गधा उस लकड़ी के चारो ओर चक्कर लगाता रहता है. उसी लकड़ी के साथ दो और लकड़ी बंधी हुई है, जिसपर कई कपड़े टंगे हैं. गधे के चक्कर लगाने के कारण ऊपर लगे कपड़े से हवा चलाई जा रही है.
#RenewableEnergy @ParveenKaswan Guess the country?#environment #GlobalWarming pic.twitter.com/jkiZ4IRLkm
— Devendra Singh Kaswa 🇮🇳 (@dskaswa) September 5, 2023
लोग बोले-अनोखे लोगों का अनोखा प्रयोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. देवेंद्र नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि पहचानिए कौन से देश का यह वीडियो. साथ ही ये भी लिखा है कि पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए यह नया तरीका है. इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये अनोखे लोग है जो इस तरह का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वाह ये भी ठीक है.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: रास्ता रोक कर सोया था शेर, दो गैंडों की एंट्री के बाद जो हुआ उसपर आप नहीं कर पाएंगे विश्वास
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!