Indian Cringe Habits: बेंगलुरु में रहने वाली एक रूसी महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कंटेंट क्रिएटर यूलिया (Yulia), जो एक भारतीय से शादी कर भारत में बस गई हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने भारत की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया जो शुरू में उन्हें अजीब लगीं लेकिन अब उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं.
यूलिया ने वीडियो में कहा कि ये आदतें शुरू में क्रिंज या अजीब लगीं लेकिन अब उन्हें इनमें अपनापन और खुशी मिलती है. भारत में रहकर 11 सालों में उन्होंने न सिर्फ एक परिवार बनाया बल्कि अपना बिजनेस भी खड़ा किया है.
Also Read
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक करीब 60 लाख लोग देख चुके हैं और हजारों लोग कमेंट कर यूलिया की बातों से सहमति जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं सारे पॉइंट्स से सहमत हूं, बस पहला वाला थोड़ा पर्सनल चॉइस है.' दूसरे ने लिखा, 'आपने जो बातें कहीं, उनसे मेरा दिल भर आया, मैं भी इंडिया और अपने परिवार को बहुत मिस करता हूं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सच है, कुछ सासें बहुत समझदार होती हैं और जनरेशन गैप को अच्छे से हैंडल करती हैं.'