menu-icon
India Daily

Video: विदेशी बहू बनी देसी! भारत की वो रिवाज जो रूसी महिला को पहले लगती थी अजीब, अब हो गया है प्यार

बेंगलुरु में रहने वाली रूसी महिला यूलिया, जो एक भारतीय से शादी कर भारत में बस गई हैं, सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत की कुछ आदतों को बताया जो पहले अजीब लगीं लेकिन अब उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Indian Habits Viral Video
Courtesy: Instagram

Indian Cringe Habits: बेंगलुरु में रहने वाली एक रूसी महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कंटेंट क्रिएटर यूलिया (Yulia), जो एक भारतीय से शादी कर भारत में बस गई हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने भारत की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया जो शुरू में उन्हें अजीब लगीं लेकिन अब उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं.

यूलिया ने वीडियो में कहा कि ये आदतें शुरू में क्रिंज या अजीब लगीं लेकिन अब उन्हें इनमें अपनापन और खुशी मिलती है. भारत में रहकर 11 सालों में उन्होंने न सिर्फ एक परिवार बनाया बल्कि अपना बिजनेस भी खड़ा किया है.

यूलिया के वायरल वीडियो में उन्होंने भारत की ये 8 आदतें बताईं:

  • सास-ससुर के साथ रहना: शुरू में अजीब लगा लेकिन अब लगता है कि ये तो बहुत बड़ी ब्लेसिंग है.
  • हाथ से खाना: अब उन्हें लगता है कि हाथ से खाने में स्वाद ज्यादा आता है.
  • थोड़ा लेट होना: लोग 15-20 मिनट लेट हो जाएं तो अब फर्क नहीं पड़ता, बस मीटिंग्स के बीच थोड़ा गैप रख लेती हूं.
  • घरों में हेल्पर्स: भारत में हर चीज के लिए हेल्पर्स होते हैं, जो अब यूलिया को बहुत सुविधाजनक लगते हैं.
  • एक साथ कई भाषाओं में बात करना: अब उन्हें इंग्लिश समझ में आने लगी है और ये उन्हें मजेदार लगता है.
  • हर चीज पर मोलभाव: यूलिया ने कहा कि उन्होंने भारत में बिजनेस, नेगोशिएशन और कम्युनिकेशन की असली सीख ली है.
  • प्यार को समर्पित जीवन: यूलिया कहती हैं कि भारत में हर फिल्म, हर कहानी, हर मुद्दा किसी न किसी तरह प्यार से जुड़ा होता है.
  • संस्कृति और इमोशंस से जुड़ाव: उन्होंने कहा कि भारत की भावनाओं में डूबना अब उन्हें बहुत सुकून देता है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक करीब 60 लाख लोग देख चुके हैं और हजारों लोग कमेंट कर यूलिया की बातों से सहमति जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं सारे पॉइंट्स से सहमत हूं, बस पहला वाला थोड़ा पर्सनल चॉइस है.' दूसरे ने लिखा, 'आपने जो बातें कहीं, उनसे मेरा दिल भर आया, मैं भी इंडिया और अपने परिवार को बहुत मिस करता हूं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सच है, कुछ सासें बहुत समझदार होती हैं और जनरेशन गैप को अच्छे से हैंडल करती हैं.'