Viral video: लखनऊ में दबंगों का कहर... कार ने बाइक को मारी टक्कर फिर 1 किलोमीटर तक घसीटा, निकलती रही चिंगारी, वीडियो वायरल

Viral video: सोशल मीडिया पर एक कार के बाइक को घसीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के ओमेक्स आर1 के पास हुई, जहां एक दोपहिया वाहन कार के नीचे फंस गया और सड़क पर घसीटे जाने से चिंगारियां निकलने लगीं. इस वीडियो ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Viral video: लखनऊ के शहीद पथ पर एक कार के बाइक को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के ओमेक्स आर1 के पास हुई, जहां एक दोपहिया वाहन कार के नीचे फंस गया और सड़क पर घसीटे जाने से चिंगारियां निकलने लगीं. इस वीडियो ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. माना जा रहा है कि यह हादसा रविवार देर रात करीब 9:45 बजे हुआ, हालांकि सटीक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. एक राहगीर ने इस सीन को अपने फोन में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन के SHO अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया, 'हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. वायरल वीडियो और कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर चालक और वाहन का पता लगाने की कोशिश जारी है.' पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना रविवार रात को हुई, जब मड़ियांव निवासी अचित अपनी बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे. एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई. अचित ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

आरोपी की गिरफ्तारी 

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर मोहम्मद आमिर (32) को गिरफ्तार कर लिया. आमिर, हजरतगंज के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम का निवासी, अपनी कार (लखनऊ नंबर) से बाइक सवार राजनेश कुमार को टक्कर मारने के बाद नहीं रुका. राजनेश, जो सीतापुर के धरौली सनंदना के निवासी हैं, इस हादसे में घायल हो गए, और उनकी बाइक को भारी नुकसान हुआ. FIR के अनुसार, बाइक कार के बंपर में फंस गई थी, फिर भी चालक ने गाड़ी चलाना जारी रखा. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहला मामला नहीं है. मार्च 2025 में शहीद पथ पर एक SUV ने स्कूटी को 15 किलोमीटर तक घसीटा था, जिसमें स्कूटी सवार मनीष घायल हो गए थे. उस मामले में भी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में एक बाइक सवार द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला भी शहीद पथ पर सामने आया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. ये घटनाएं सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की कमी को उजागर करती हैं.

India Daily