Viral Love Story Video: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में प्रेम और समझदारी की अजीब मिसाल देखने को मिली. यहां के कायमगंज तहसील परिसर में एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. जी हां, पप्पू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी गुड्डी को प्रेमी संग विदा किया... बाकायदा वरमाला और शपथ-पत्र के साथ.
बता दें कि पप्पू का कहना था, ''भाई! मेरठ और औरैया वाले केस देख लिए हैं, अब नीला ड्रम घर में नहीं चाहिए!'' वहीं गुड्डी ने प्रेमी को माला पहनाई, पांव छुए और चल दी एक नई जिंदगी की ओर, जबकि पप्पू पीछे रह गया, मुस्कुराहट में दर्द छिपाए.
शादी के रिश्ते में "ब्लू ड्रम" का खौफ जारी..#फर्रुखाबाद के पप्पू की शादी 2 साल पहले गुड्डी से हुई थी. शादी ठीक चल रही थी कि कुछ दिन बाद पप्पू को पता चला कि गुड्डी को किसी और से मुहब्बत है
प्रेम-त्रिकोण किसी साजिश या खूनी अंजाम तक पहुंचता उससे पहले ही पप्पू ने जिंदगी की बड़ी… pic.twitter.com/YqEOWwr63M— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 8, 2025Also Read
'नीला ड्रम' - अब सिर्फ पानी रखने का सामान नहीं
बताते चले कि मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की. उसका शव नीले ड्रम में बंद मिला. इस घटना ने पूरे सोशल मीडिया को झकझोर दिया. लोग कहने लगे, ''घर में नीला ड्रम रखा हो और बीवी बार-बार ऑनलाइन हो, तो समझ लो टाइम खत्म!''
बबलू बना बड़ा दिल वाला
गांव की पंचायत में जब पत्नी ने प्रेमी विकास के साथ जिंदगी बिताने की इच्छा जताई, तो पति बबलू ने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. कहा, ''जा बेटा, खुश रहना... लेकिन बच्चे मेरे पास रहेंगे!''
औरैया में मोहब्बत बना कत्ल का सौदा
इसके अलावा, नई दुल्हन प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को 15 दिन के अंदर ही ठिकाने लगाने की साजिश रची. सौदा हुआ 2 लाख में... लेकिन मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग ने सारा खेल पलट दिया. सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड चल रहा है, ''या तो पंचायत बुलाओ और विदाई कराओ, वरना नीला ड्रम मंगवाओ!''