menu-icon
India Daily

Video: शादी के मंडप में दुल्हन की हरकत देख.. कहेंगे क्या बात है भाई, इतनी भी क्या जल्दी है

Video: इस समय शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में शादी से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. कहीं दुल्हन दूल्हे को थप्पड़ मार रही है तो कहीं दूल्हा नाराज होकर जयमाल से भाग जा रहा है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन की हरकत देख, हर कोई कहेगा क्या बात है भाई.

Kamal Kumar Mishra
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Video of bride
Courtesy: x

Video: शादी में फूफा के नाराज होने की कहानी तो आप सब ने जरूर सुनी होगी, लेकिन जिस तरह से यह वीडियो वायरल हो रहा है. कोई भी देखने वाला माथा पकड़ लेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की एक रस्म के दौरान दुल्हन किस तरह से अपने दूल्हें के ऊपर हॉवी होने का प्रयास कर रही है. 

दरअसल, यह वीडियो शादी के उस रस्म का है, जिसमें पारात में एक सिक्का या अंगूठी डालकर दूल्हा-दुल्हन से ढूंढ़ने के लिए कहा जाता है. इस दौरान पारातम में पानी भरा होता है. जो पहले सिक्का या अंगूठी खोज लेता है, उसको विजेता माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां जो जीतेगी वह अपनी पत्नी या पति पर राज करेगा. ऐसे में हर कोई जीतने की कोशिश करता है. 

'पानीपत का चौथा युद्ध'

वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले ने भी एक शानदार कैप्शन लिखा है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'यहां अलग ही गृहयुद्ध चल रहा है.' वहीं अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि वास्तव में यह गृहयुद्ध ही है. एक अन्य यूजर ने  लिखा- 'यह लड़ाई आगे मिलने वाले सम्मान की व विरासत की है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- लड़कियां हर खेल, हर लड़ाई में सबसे आगे हैं! वहीं दूसरे यूजर इसे पानीपत का चौथा युद्ध करार दिया है. 

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि रस्म के दौरान दुल्हन पति के हाथ को पकड़ लेती है. पति को पानी में कुछ खोजने नहीं देती और पारात की तरफ झुक जाती है. ऐसे में उसका पति कुछ नहीं कर पाता. कई लोग इस वीडियो में दुल्हन की हरकत को कोस भी रहैं.