menu-icon
India Daily

सलमान खान से पंगा पड़ा भारी, अंडरवर्ल्ड से मिली धमकियां, विवेक ओबेरॉय ने खोले अतीत के दर्दनाक राज

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने बताया कि सलमान खान से विवाद के बाद उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल्स आने लगे. हाल ही में, विवेक ने एक इंटरव्यू में अपनी उस कठिन यात्रा का खुलासा किया, जिसने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से गहरा असर पहुंचा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vivek Oberoi
Courtesy: Instagram

Vivek Oberoi: 2000 के दशक की शुरुआत में, विवेक ओबेरॉय ने एक होनहार एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन उनकी सफलता की कहानी विवादों में तब्दील हो गई, जब उनका सलमान खान के साथ टकराव हुआ. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान के खिलाफ बयान देने के बाद, विवेक को न केवल बॉलीवुड से बैन कर दिया गया, बल्कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हाल ही में, विवेक ने एक इंटरव्यू में अपनी उस कठिन यात्रा का खुलासा किया, जिसने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से गहरा असर पहुंचा.

विवेक ओवेरॉय को आई अंडरवर्ल्ड से धमकियां

विवेक ओबेरॉय ने बताया कि सलमान खान से विवाद के बाद उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल्स आने लगे. अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं अपने करियर में संघर्ष कर रहा था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. मुझे अंडरवर्ल्ड से कॉल्स आते थे, जो मुझे धमकाते थे. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद डरावना समय था.'

उन्होंने यह भी साझा किया कि यह मुश्किलें सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि उनके माता-पिता और बहन के लिए भी थीं. इसके साथ ही उन्हें कहते सुना जा सकता है की, 'मेरे पिताजी और मां को धमकियां मिलती थीं. शुरू में हमने सोचा कि ये शरारती कॉल हैं, लेकिन पुलिस जांच से पता चला कि ये बहुत ही वास्तविक थीं. मैं अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर बेहद डरा हुआ था.'

बॉलीवुड में करियर की चुनौती

विवेक ने खुलासा किया कि विवाद के बाद बॉलीवुड लॉबी ने उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी हिट फिल्में दीं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आगे काम नहीं मिला. विवेक ने इस स्थिति से लड़ने के लिए अपने करियर का नया रास्ता चुना. उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला किया कि मैं किसी लॉबी के प्रभाव में नहीं रहूंगा. मैंने व्यवसाय में उतरने का निर्णय लिया ताकि मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकूं. सिनेमा मेरा जुनून है, लेकिन मेरी आजीविका का स्रोत मेरा व्यवसाय है.'

विवेक ने बताया कि उन्होंने व्यवसाय को सिर्फ एक बैकअप प्लान के रूप में नहीं, बल्कि एक स्वतंत्रता के साधन के रूप में अपनाया, एक्टर ने बताया की, 'यह जीने का एक बहतर तरीका है. कुछ लोग सिस्टम से समझौता कर लेते हैं, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं बेच सकता. व्यवसाय ने मुझे न केवल आर्थिक स्थिरता दी, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान किए.'