menu-icon
India Daily

Video: अतुल सुभाष की तरह अब गुजरात में भी सुसाइड, आखिरी वीडियो में कहा- 'उसे छोड़ना नहीं'

सुरेश सथड़िया का शव गुजरात के बोटाद जिले में फांसी पर लटका पाया गया था. गुजरात पुलिस ने पत्नी जयाबेन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Gujarat Suicide
Courtesy: x

Gujarat Suicide: बेंगलुरु में अतुल सुभाष की तरह ही गुजरात में एक शख्स ने आत्महत्या की है. सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे छोड़ना नहीं, सबक जरूर सिखाना जो उसे जिंदगी भर याद रहे. इस वीडियो में शख्स ने आत्महत्या करने का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया है. शख्स ने वीडियो में पत्नी पर उत्पीड़न और सुलह से इनकार करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के को लेकर जांच शुरू की है.

गुजरात पुलिस ने एक महिला के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, पति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार से उसे सबक सिखाने की अपील कर रहा है. पुलिस ने शनिवार को जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस के अनुसार, 39 वर्षीय सुरेश साथडिया को 30 दिसंबर को गुजरात के बोटाद जिले में उनके घर की छत से लटका हुआ पाया गया. बोटाड ग्रामीण पुलिस के अनुसार, साथडिया के परिवार को उसके फोन पर एक वीडियो मिला, जिसमें उसने "अपनी पत्नी को उसकी मौत के लिए सबक सिखाने" का आग्रह किया था.

मृतक के पिता ने दर्ज कराया केस

साथडिया के पिता की शिकायत के बाद शुक्रवार को उसकी पत्नी जयाबेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पिता ने आरोप लगाया कि जयाबेन अक्सर झगड़ा करके और अक्सर घर छोड़कर अपने माता-पिता के पास रहने के कारण साथडिया को मानसिक रूप से परेशान करती थी. एफआईआर में कहा गया है कि साथडिया जयाबेन को घर वापस आने के लिए मनाने के लिए अपने ससुराल गए थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. परेशान होकर वह घर लौट आए और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद खुद को फांसी लगा ली.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. इस मामले से जुड़ा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.