'कनाडा में नौकरी मिलना मुश्किल...', सिर्फ 5 वैकेंसी के लिए लगी सैकड़ों की भीड़, Influencer ने दिखाई हकीकत
Job Crisis Video: कनाडा में भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों के लिए नौकरी की तलाश अब एक कठिन चुनौती बन गई है. हाल ही में कनाडा में एक नौकरी मेले के बाहर भारतीय छात्रों की लंबी कतारों का वीडियो वायरल हो रहा है.
Canada Job Crisis Video: कनाडा में भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों के लिए नौकरी की तलाश अब एक कठिन चुनौती बन गई है. हाल ही में कनाडा में एक नौकरी मेले के बाहर भारतीय छात्रों की लंबी कतारों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक भारतीय महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कनाडा में नौकरी पाने की सच्चाई को उजागर किया.
वीडियो में महिला कह रही हैं, 'हमारे जो भारतीय दोस्त हैं या रिश्तेदार हैं जिनको लगता है कि कनाडा में बहुत नौकरी और पैसा है , उनका ये वीडियो दिखा देना.' महिला ने इस वीडियो में बताया कि यह जो नौकरी मेले का आयोजन हुआ है, उसमें बहुत ही सीमित नौकरी के अवसर हैं मात्र 5-6 लोग ही चुने जाएंगे. यह नौकरी एक साधारण इंटर्नशिप के लिए है, जो यह साबित करता है कि कनाडा में नौकरी के अवसर उतने आसान नहीं हैं जितना कई लोग समझते हैं.
'कनाडा की असली...'
महिला ने कहा, 'ये कनाडा की असली तस्वीर है. अगर आप इसके लिए तैयार हो तो कनाडा आ जाओ, वरना भारत ही बेहतर है.' वीडियो के कैप्शन में भी लिखा था,'विदेश में जीवन हमेशा एक सपना नहीं होता. कभी-कभी यह बस... एक लंबी कतार होती है.'
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया रिएक्ट
यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और कनाडा में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी संकट पर ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस पर सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिनमें कुछ लोग कनाडा में नौकरी की सच्चाई को स्वीकार कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,'ये पहली बार सच्चाई बताया गया वीडियो देखा. बहुत influencers गलता जानकारी दे रहे हैं.' वहीं, एक और यूजर ने कहा, ' टोरोंटो में भी यही हालात है survival jobs के लिए लंबी लाइन है.' हालांकि कुछ लोग इस स्थिति को थोड़ा और सकारात्मक तरीके से देख रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'हां,मुश्किल है पर अगर आपके पास सही स्किल्स हैं तो आप सफल हो सकते हैं.'
और पढ़ें
- लड़की के चक्कर में फंसे RCB गेंदबाज यश दयाल, शादी का झांसा देकर उत्पीड़न करने का आरोप
- Video: बेखौफ बदमाश! गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप कर्मी से मांगी रंगदारी, फिर पुलिस को धक्का देकर हुए फरार
- Kushal Tandon Breakup: 'ये नकलीपन इतना कॉमन…', 13 साल छोटी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इस एक्टर ने शेयर की पोस्ट