menu-icon
India Daily

Video: मामूमी विवाद में भीड़ ने एसएचओ की कर दी पिटाई, कार के अंदर बैठा था परिवार

जब भीड़ ने पुलिसवाले को घेरा तो उसने पहले जवाब देने की कोशिश की, लेकिन वहां कई लोग ने उसे घेर लिया. कुछ देर बाद पुलिस आई उसे मौक से बचाया. पुलिसकर्मी जो अपनी वर्दी में नहीं था, अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था जब उसकी कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी.

India Daily Live
Video: मामूमी विवाद में भीड़ ने एसएचओ की कर दी पिटाई, कार के अंदर बैठा था परिवार
Courtesy: Social Media

यूपी के वाराणसी में एक पुलिस वाले के भीड़ ने पीट दिया. पुलिसकर्मी की कार एक ऑटो से टकरा गई, जिसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया और मारपीट की. आधा दर्जन लोगों ने पुलिसकर्मी पर लाठियों और घूंसे बरसाए, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे कार के अंदर डरे हुए इंतजार कर रहे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

जब भीड़ ने पुलिसवाले को घेरा तो उसने पहले जवाब देने की कोशिश की, लेकिन वहां कई लोग ने उसे घेर लिया. कुछ देर बाद पुलिस आई उसे मौक से बचाया. पुलिसकर्मी जो अपनी वर्दी में नहीं था, अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था जब उसकी कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. भीड़ जमा हो गई सड़क पर रोष फैल गया और उसे उसकी कार से घसीट कर बाहर निकाला गया.

उसने खुद को राजातालाब का स्टेशन हेड ऑफिसर (एसएचओ) अजीत वर्मा बताया, लेकिन इससे उसकी जान नहीं बच सकी. उसने भीड़ से विनती की उसके परिवार के सामने उसे न पीटा जाए. लेकिन भीड़ ने उसकी नहीं सुनी. 

एक कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ को नहीं रोक सका और भीड़ एसएचओ की पिटाई करती रही. कुछ लोगों ने तो लाठियों से भी पिटाई की. पास के थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे बचाया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.