ट्रक की कार से हुई भयानक टक्कर, वीडियो में देखें कैसे 3 युवकों की हुई दर्दनाक मौत
Hayatnagar Road Accident: हैदराबाद के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक तीनों युवक एक ही गांव के निवासी और निजी कॉलेज के छात्र थे.
Hayatnagar Road Accident: हैदराबाद के बाहरी इलाके हयातनगर के कुंटलूर गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. सुबह करीब 6 बजे पासुमामुला गांव से कुंटलूर की ओर जा रही एक कार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतकों की पहचान पी. चंद्रसेना रेड्डी (24), चुंचु त्रिनाथ रेड्डी (24) और चुंचु वर्षिथ रेड्डी (23) के रूप में हुई है. ये तीनों एक निजी कॉलेज के छात्र थे और सभी कुंटलूर गांव के ही निवासी थे. घायल युवक का नाम ए. पवन कल्याण रेड्डी (24) है, जिसे इलाज के लिए हयातनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, कार पासुमामुला से कुंटलूर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सामने से आ रहा था. जब वाहन नारायण कॉलेज (बसरा कैंपस) के पास पहुंचे, तब कार चालक एक मोड़ को सही से नहीं समझ पाया और तेज रफ्तार में ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
घटना की सूचना मिलते ही हयातनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव में पसरा मातम, चारों युवक एक ही समुदाय से
कुंटलूर गांव में इस दुर्घटना से शोक की लहर दौड़ गई है. एक ही गांव के चार युवकों के साथ हुई यह दुर्घटना पूरे समुदाय को झकझोर गई है. ग्रामीणों के अनुसार, 'इन सभी युवाओं की पहचान पढ़ाई और अच्छे व्यवहार के लिए थी, उनका यूं अचानक जाना पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है.'