menu-icon
India Daily

देवदास फिल्म का सीन रिक्रिएट कर छोटी बच्ची ने उतारी ऐश्वर्या राय की नकल, लोग खूब कर रहे पसंद

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो को फिल्मों के सीन रिक्रिएशन करते हुए देखा जाता है लेकिन उसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
देवदास फिल्म का सीन रिक्रिएट कर छोटी बच्ची ने उतारी ऐश्वर्या राय की नकल, लोग खूब कर रहे पसंद

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो को फिल्मों के सीन रिक्रिएशन करते हुए देखा जाता है लेकिन उसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. कुछ ऐसा ही छोटी बच्ची द्वारा रिक्रिएट किए गए सिन को लेकर भी हो रहा है. ऐश्वर्या राय की नकल को करने के बाद छोटी बच्ची के इस नकल को लोग खूब प्यार दे रहे हैं.

शाहरुख और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री लोगों को आई थी पसंद

साल 2002 में संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म देवदास तो आपलोगों को याद ही होगा. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पंसद किया था. बहुत से लोगों ने कई बार देवदास फिल्म के कई दृश्यों को दोबारा रिक्रिएट करने की कोशिश की. इसी में से कुछ वीडियो वायरल हो गए.

छोटी बच्ची ने बखूबी उतारी ऐश्वर्या की नकल

सोशल मीडिया पर वायरल जिस बच्ची का है उसका नाम कियारा खन्ना है. कियारा इंस्टाग्राम पर काफी फिल्मों की सीन रिक्रिएट करके शेयर करती हैं. वह काफी कठिन मोनोलॉग की नकल करने और सुनाने के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. कियारा के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा देवदास फिल्म में ऐश्वर्या राय के कठिन किरदार को उसी अंदाज में प्रस्तुत करती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होने कैप्सन में लिखा है, 'देवदास की पारो, संजय लीला भंसाली की यादगार और उल्लेखनीय फिल्म में ऐश्वर्या राय का अभिनय है.'

लोगों को आ रहा पसंद

इंस्टाग्राम पर वायरल कियारा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो को अबतक 66 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुकी है. इस वीडियो पर लोग कियारा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि बहुत प्यारी एक्टिंग है बेटा, आपका यह अभिनय ऐश्वर्या से बेहतर है.