Shenaz Treasurywala Viral Video: एक्ट्रेस और इंफ्लूएंर्स शहनाज ट्रेजरीवाला ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रील शेयर की है. इस रील में उन्होंने उस कपल से बात की है जिन्होंने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का फैसला किया है. शहनाज ट्रेजरीवाला का वीडियो वायरल हो गया है. यह कपल कोलकाता का रहने वाला है. अब वह अपने बच्चों को स्कूल न भेजने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
वीडियो के मुताबिक, इस कपल ने बच्चों को स्कूल भेजने की जगह अनस्कूलिंग (unschooling) का ऑप्शन चुना है. बता दें, अनस्कूलिंग होम स्कूलिंग जैसा नहीं होता है. अनस्कूलिंग में बच्चा अपने इंटरेस्ट से पढ़ता है बिना किसी जोर और प्रेशर दिए.
Also Read
- Bank Holidays In March 2025: आज से शुरू हुई बैंकों की छुट्टी, जानें मार्च में कितने दिन लगा रहेगा ताला?
- 'हिम्मत है तो 10 टेस्ट, 10 ODI और 10 T20 पाकिस्तान से खेलकर दिखाओ', PAK दिग्गज ने भारत को दिया चैलेंजे, अब क्या करेगी BCCI?
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बारिश के बाद धुंध का अलर्ट, क्या बढ़ेगी गर्मी? जानें मौसम विभाग का अनुमान
शहनाज ट्रेजरीवाला ने कपल से मुलाकात की और इंस्टाग्राम पर दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में शहनाज ने परिवार का परिचय देते हुए कहा, 'इस कपल ने अपने बच्चों को कभी स्कूल नहीं भेजने का फैसला किया है.' शहनाज ट्रेजरीवाला से बात करते हुए पिता ने कहा, 'स्कूल समय की बर्बादी है. हम रीयल लाइफ और ट्रेवल के जरिए सीखने में मानते हैं. इस वजह से हम बहुत ट्रेवल करते हैं.'
कपल ने बताया कि अनस्कूलिंग बिना किसी पैटर्न के सीखने का एक तरीका है, जहां बच्चे रोजमर्रा की जिंदगी और प्रकृति की सैर, कला, किताबों और यात्रा करते समय इतिहास के सीखते हैं. पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा, जिसे क्रिकेट बहुत पसंद है, खेल के जरिए गणित सीखता है. अनस्कूलिंग में आप बस जिंदगी से खुद से सिखते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बच्चों के पास दिन भर में कई गतिविधियां होती हैं और वे हमेशा किसी न किसी काम में व्यस्त रहते हैं.
जब उनके बच्चों की भविष्य की नौकरियों के बारे में पूछा गया, तो पिता ने कहा, 'हम उन्हें Entrepreneur बनना सिखा रहे हैं, इसलिए मुझे चिंता नहीं है.' कपल ने यह भी कहा कि स्कूली छात्रों को थका हुआ महसूस करा सकते हैं, लेकिन उनके बच्चे सीखने का आनंद लेते हैं.