menu-icon
India Daily

Chaiyya Chaiyya Video: लद्दाख की बर्फीली चोटियों में किया 'छैया छैया'..., शाहरुख खान का डांस स्टेप कर सोशल मीडिया पर छाए लड़के

शाहरुख खान के फैंस ने 'छैया छैया' गाने पर ऐसा धमाल मचाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. इस वीडियो को न केवल लाखों लोगों ने पसंद किया, बल्कि यूट्यूब इंडिया ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी है. यह वीडियो शाहरुख खान के फैनबेस की दीवानगी और उनके सदाबहार गाने की पॉपुलैरिटी का शानदार नमूना है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chaiyya Chaiyya Video
Courtesy: social media

Chaiyya Chaiyya Video: लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शाहरुख खान के फैंस ने 'छैया छैया' गाने पर ऐसा धमाल मचाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. इस वीडियो को न केवल लाखों लोगों ने पसंद किया, बल्कि यूट्यूब इंडिया ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी है. यह वीडियो शाहरुख खान के फैनबेस की दीवानगी और उनके सदाबहार गाने की पॉपुलैरिटी का शानदार नमूना है.

यह वीडियो एक दोस्तों के समूह ने बनाया, जिसमें वे लद्दाख की बर्फीली चोटियों और मनमोहक दृश्यों के बीच 'छैया छैया' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' से लिया गया है, जिसमें शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने ट्रेन की छत पर इस गाने को फिल्माया था. गाने की एनर्जी और शाहरुख का जादू आज भी बरकरार है और यह वीडियो इसका जीता-जागता सबूत है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sachin Gupta 🇮🇳 | Travel & Lifestyle (@sachinn_9)

दोस्तों ने लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता को बैकग्राउंड में रखते हुए अपनी कोरियोग्राफी से सबका दिल जीत लिया. उनके डांस मूव्स और एक्साइटमेंट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीडियो में लद्दाख की ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, नीला आसमान और ठंडी हवाएं गाने की धुन के साथ एक जादुई माहौल बनाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूट्यूब इंडिया ने इस वीडियो को अपनी आधिकारिक मंजूरी दी, जिससे प्रशंसकों की खुशी दोगुनी हो गई.

शाहरुख खान का डांस स्टेप कर सोशल मीडिया पर छाए लड़के

'छैया छैया' गाना, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया और गुलजार ने लिखा, भारतीय सिनेमा का एक आइकॉनिक गाना है. शाहरुख खान के प्रशंसक इस गाने को हमेशा से पसंद करते हैं. प्रशंसकों ने कमेंट्स में इस ग्रुप की तारीफ की और शाहरुख के लिए अपने प्यार को जाहिर किया. शाहरुख खान का स्टारडम और उनके गानों का जादू आज भी उनके फैंस में बरकरार है.