menu-icon
India Daily

घर में चल ही थी पार्टी, अंकल ने लोट-लोटकर किया नागिन डांस, लोग बोले- दिल तो बच्चा है जी

Old Men Party Dance: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई अंकल हाउस पार्टी कर रहे हैं. इस पार्टी में सभी शानदार नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. एस अंकल बीन की धुन पर एक अंकल नागिन बने हुए हैं जो काफी शानदार नाच रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग खूब मजे रहे हैं और यूनिक तरह से इंटरनेट पर रिएक्शन दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uncle Nagin Dance Video
Courtesy: Social Media

Uncle Nagin Dance Video: बच्चे हो या जवान या फिर बुजुर्ग नाचना किसे अच्छा नहीं लगता है. जब भी बुजुर्गों को जिम्मेदारियों से भरी जिंदगी में मस्ती करने का मौका मिलता है वह उन पलों को खुलके जीते हैं. इसके साथ मौका मिलते ही वे लोग अंदर का बच्चा बाहर निकलकर नाचने लगते हैं. कुछ इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कुछ अंकल हाउस पार्टी का मजा ले रहे हैं. इसी वीडियो को देखकर आप आपको भी खूब मजाआएंगा.

आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी की उम्र सिर्फ एक नंबर है. ऐसे में अगर उम्र को जोड़ने लगोगे तो बूढ़े होने का अंदाजा होगा. ऐसे उम्र की बिना परवाह करे जिंदगी को खुलकर जीना सीखना चाहिए. दोस्तो के साथ पार्टी कर सकते हैं और खूब मजे कर सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अंकल लोगों का एक ग्रुप नागिन डांस कर रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

बीन की धुन पर नाचे अंकल

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ अंकल हाउस पार्टी कर रहे हैं. क्लिप में बीन की धुन बज रही है. इस धुन पर एक अंकल नागिन बने हुए हैं जो काफी शानदार नाच रहे हैं. इसके साथ उनके दोस्त बीन बजा रहे हैं. ये वीडियो को देख आपको काफी मजा आएगा क्योंकि इस उम्र में कमी ही लोग दिल खोलकर नाचते हैं.

लोगों ने दिया रिएक्शन

अंकल के इस मजेदार वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है. वायरल वीडियो को पर अब तक 282.9K व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "ये सोना है...24 कैरेट सोना". इस वीडियो पर अब कई यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "महामानव की नजर ना लग जाये इन पर", दूसरे यूजर ने लिखा, "यह सज्जन जवानी में तूफानी होंगे". एक अन्य यूजर ने लिखा,"वे अपना जीवन जी रहे हैं".