Rajasthan Emotional Video: राजस्थान के कोटा शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक सरकारी कर्मचारी की फेयरवेल पार्टी में खुशी का माहौल उस वक्त गम में बदल गया जब पत्नी, टीना की पार्टी के दौरान मौत हो गई. इस घटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पति देवेन्द्र संडल अपनी पत्नी के अचानक हुए निधन को दंग रह गए.
देवेन्द्र संडल केंद्रीय गोदाम निगम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अपनी बीमार पत्नी टीना के इलाज के लिए तीन साल पहले ही अपनी नौकरी से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया था. वहीं, उनकी पत्नी टीना दिल की बीमारी से जूझ रही थीं. ऐसे में देवेन्द्र ने पत्नी का ख्याल रखने के लिए रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया. उसी की फेयरवेल पार्टी में टीना अपने पति के साथ शामिल हुई थीं.
राजस्थान के कोटा जिला में एक भावुक घटना घटित पत्नी की देखभाल के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया, लेकिन रिटायरमेंट का जश्न मनाते हुए पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।"
यह प्यार और त्याग की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।
अलविदा प्रकृति"!! #Kota pic.twitter.com/tyw0DZGJnc— Banwari Lal - Bairwa (Civil Engineer) (@B_L__VERMA) December 25, 2024Also Read
पार्टी के दौरान, जब सभी लोग खुशी मजे कर रहे थे तभी टीना ने अचानक अपने पति से कहा, 'मुझे चक्कर आ रहे हैं.' देवेन्द्र ने तुरंत उसे आराम करने के लिए कुर्सी पर बैठाया और उसकी पीठ की मालिश की. इस बीच, उपस्थित लोग पानी लाने के लिए कहते हुए मदद कर रहे थे.
कुछ देर बाद, टीना को कैमरे के लिए मुस्कुराने को कहा गया, लेकिन वह असंतुलित हो गई और सीधे मेज पर गिर पड़ी. देवेन्द्र ने उसे सहारा देने की कोशिश की, लेकिन टीना बेहोश हो चुकी थीं. सब लोग उसे पानी पिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.