स्कैन कराने गई महिला के साथ रेडियोलॉजिस्ट ने की घिनौनी हरकत, वीडियो में कैद हुई घटिया करतूत
बेंगलुरु के अनेकल में 34 वर्षीय महिला ने प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट जयकुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. आरोपी फरार है, पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.
बेंगलुरु: बेंगलुरु के अनेकल में प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट जयकुमार पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. 34 वर्षीय महिला ने कहा कि स्कैन कराने के दौरान आरोपी ने उनकी निजता का उल्लंघन किया और धमकाया. घटना सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे विधाता स्कूल मेन रोड स्थित सेंटर में हुई.
शिकायत के बाद आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर फरार हो गया. इस मामले में यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने की नियत से अपमान का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
महिला ने बताया कि 7 नवंबर को बीमारी के चलते वह पति के साथ अनेकल सरकारी अस्पताल गई थीं, जहां डॉक्टर ने स्कैन कराने की सलाह दी. सोमवार को वह प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स गईं. आरोपी ने दो गिलास पानी पीने को कहा और स्कैन के दौरान कथित तौर पर महिला के निजी अंगों को छुआ. जब महिला ने सवाल किया, तो आरोपी ने गुस्से में धमकाया और शक होने पर जाने को कहा.
दूसरी बार मोबाइल से दर्ज किया प्रमाण
महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी. पति ने दूसरी स्कैन के दौरान मोबाइल कैमरा चालू करने को कहा. महिला ने फिर अंदर जाकर कैमरा चालू किया. आरोपी ने कथित तौर पर फिर से अनुचित छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. उसने कहा कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मार देगा.
पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया
सूत्रों के अनुसार, महिला के परिवार द्वारा आरोपित को स्टेशन लाया गाया, लेकिन पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के जाने दिया. जयकुमार अपनी SUV में फरार हो गया. परिवार ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, अनेकल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसे आधारहीन बताया और कहा कि कोई प्रदर्शन नहीं हुआ.
कानूनी कार्रवाई और आरोप
अनेकल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने की नियत से अपमान का मामला दर्ज किया है. आरोपी अब तक फरार है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने कहा कि इतने गंभीर मामले में आरोपी को छोड़ना संभव नहीं है और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने न केवल महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि स्वास्थ्य संस्थानों में विश्वास को भी हिला दिया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करें और पीड़िता को न्याय दिलाएं. इस मामले को लेकर समाज में भी गहरी चिंता और आलोचना देखने को मिल रही है.
और पढ़ें
- बेंगलुरु में फ्लाईओवर के पिलर के अंदर सोया शख्स, Video वायरल होने पर लोग बोले- 'आखिर पहुंचा कैसे अंदर?'
- चुनाव के दौरान आतंकी हमलों की क्या वजह है? लाल किला विस्फोट पर सिद्धारमैया के बयान से भड़की बीजेपी ने दिया ये जवाब
- बेटिकट यात्रियों पर गिरी रेलवे की गाज, एक महीने में 42,645 लोगों से वसूले 2.4 करोड़ रूपये