PUMA या PVMA, वायरल हो रही पोस्ट का क्या है सच? विराट कोहली से भी जोड़ा जा रहा नाम
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहस छिड़ी हुई है. स्पोर्ट्सवियर बेचने वाली मशहूर कंपनी PUMA ने अपना नाम बदल लिया है या फिर किसी की भारी मिस्टेक हो गई है.

x
PUMA OR PVMA: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहस छिड़ी हुई है. स्पोर्ट्सवियर बेचने वाली मशहूर कंपनी PUMA ने अपना नाम बदल लिया है या फिर किसी की भारी मिस्टेक हो गई है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर हैदराबाद के एक शोरूम पर PUMA के लोगो लगे हुए बोर्ड पर PVMA लिखा हुआ देखा . PVMA के साथ PUMA के लोगो को देख लोग हैरान और भ्रमित हैं. साथ ही लोगों ने हजारों कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं.