सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि हर व्यक्ति रात में सपने देखता है, लेकिन सभी सपने भविष्य से जुड़े नहीं होते. उन्होंने बताया, 'अगर सुबह के करीब चार बजे, ब्रह्म मुहूर्त में सपना आता है और उसमें कोई घटना दिख रही है, तो यह एक संकेत होता है कि वह घटना सच में घट सकती है.'
महाराज जी ने आगे कहा कि रात में चार बजे से पहले देखे गए सपने केवल मन की कल्पना होते हैं और उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
महाराज जी के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त यानी सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले का समय आध्यात्मिक दृष्टि से सबसे पवित्र माना जाता है. इस समय मन और आत्मा दोनों शुद्ध अवस्था में रहते हैं. इसलिए अगर इस समय कोई सपना आता है, तो वह केवल कल्पना नहीं, बल्कि एक दैवी संकेत भी हो सकता है. उनका मानना है कि ऐसे सपनों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि सजग होकर सावधानी बरतनी चाहिए.
Also Read
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महाराज जी का यह वीडियो आग की तरह फैल गया है. भक्त न केवल इसे शेयर कर रहे हैं, बल्कि अपनी निजी अनुभवों को भी साझा कर रहे हैं.
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भक्त कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन साझा करने के लिए कूद गए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये बात बिल्कुल सच है. एक बार मैंने सपना देखा था और वही घटना अगले दिन घट गई.' दूसरे ने लिखा, 'गुरुजी हमेशा सही कहते हैं, उनके बताए अनुसार जीवन बदल जाता है.' कई लोगों ने इसे आध्यात्मिक चेतावनी माना है और कहा कि अब वे अपने सपनों पर ध्यान देंगे.
कई भक्तों ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, 'हमने एक बार सांप को मारा था और उसके बाद से बार-बार वही सपना आता था. महाराज जी की बात से अब समझ आया कि ये संकेत था.' दूसरे ने कहा, 'मेरे साथ भी ऐसा हुआ है, कई बार भगवान के ही सपने आते हैं.'
प्रेमानंद जी महाराज आध्यात्मिक जगत के जाने-माने संत हैं. उनके प्रवचन देश-विदेश में सुने जाते हैं और यूट्यूब व सोशल मीडिया पर करोड़ों व्यूज़ मिलते हैं. उनके भक्त मानते हैं कि महाराज जी के शब्द केवल उपदेश नहीं बल्कि जीवन के मार्गदर्शन होते हैं. उनका यह नया वीडियो भी लोगों के दिलों को छू रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.