नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में हजारों किसान धरने पर बैठे हैं. प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर महाएलगार मोर्चा निकाला है. मंगलवार को यह आंदोलन और तेज हो गया है, जिससे हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. ट्रक, कार और दोपहिया वाहन कई घंटों से फंसे हैं. बच्चू कडू ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे ट्रेन रोकने और भारत बंद करेंगे.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू कहते हैं, 'मुझे अभी श्री बावनकुले का फोन आया है और उन्होंने कहा है कि वे चर्चा करेंगे और हमें बताएंगे. अगर हम मुंबई जाते हैं, तो इसमें 4-5 घंटे लगेंगे और यहां विरोध प्रदर्शन में किसी भी समस्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होगा. बातचीत स्थानीय स्तर पर ही होनी चाहिए....'.
Nagpur, Maharashtra: The Prahar Janshakti Party, led by party founder Bacchu Kadu, held a protest demanding farm loan waivers
Prahar Janshakti Party president Bacchu Kadu says, "I just got a call from Mr. Bawankule, and he said they will discuss and let us know. If we go to… pic.twitter.com/KENXAYNLJK— IANS (@ians_india) October 29, 2025Also Read
प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर कांटेदार पेड़ डालकर वाहनों को रोकने की कोशिश की है. स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. आंदोलन स्थल नागपुर शहर की सीमा पर है, जहां हजारों किसान लगातार डटे हुए हैं. बच्चू कडू खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के साथ पहुंचे और कहा कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगें नहीं मानती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे.
किसानों की प्रमुख मांगों में महाराष्ट्र के सभी किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी शामिल है. इसके साथ ही भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा, दिव्यांग नागरिकों को ₹6,000 प्रतिमाह भत्ता, और किसानों की फसल को हमी भाव (MSP) देने की मांगें हैं. बच्चू कडू का कहना है कि राज्य सरकार केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने फोन कर बातचीत का आश्वासन दिया है, लेकिन कडू ने कहा कि अब चर्चा स्थानीय स्तर पर ही होगी. उनका कहना है कि अगर किसानों को मजबूर किया गया तो वे राज्यभर में सड़कों और ट्रेनों को रोक देंगे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल किसानों के लिए नहीं बल्कि आम जनता के अधिकारों के लिए भी है.
इस विरोध प्रदर्शन के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर फंसे लोग कई घंटों से यातायात खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत कर रहा है ताकि स्थिति बिगड़े नहीं. वहीं, बच्चू कडू ने स्पष्ट कहा है कि अगर सरकार ने समय पर जवाब नहीं दिया तो वे भारत बंद करेंगे और आंदोलन को पूरे राज्य में फैलाया जाएगा.