Video: दिल्ली मेट्रो में 'सांप' देख घबरा गई महिलाएं, चीखते-चिल्लाते हुए मचाया हड़कंप
Viral Video: : दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं कोच के अंदर जोर-जोर से चिल्लाती, उछलती और भागती नजर आ रही हैं. वजह? बताया गया कि कोच के अंदर एक सांप देखा गया.

Snake In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं कोच के अंदर जोर-जोर से चिल्लाती, उछलती और भागती नजर आ रही हैं. वजह? बताया गया कि कोच के अंदर एक सांप देखा गया. हालांकि, वायरल वीडियो में कहीं भी सांप नजर नहीं आ रहा है, लेकिन महिलाओं की तेज चीखें और घबराहट से साफ है कि लोगों को वाकई में लगा कि वहां सांप है.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने दावा किया कि वो उसी ट्रेन में मौजूद थे और किसी ने छिपकली को सांप समझ लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं इस घटना का गवाह हूं. किसी ने मजाक में कहा कि सांप है और देखते ही देखते पूरे कोच में भगदड़ मच गई.'
पहले भी आ चुके हैं मेट्रो में सांप
दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं. 2016 में, मूकुंदपुर डिपो से एक नन्हा रैट स्नेक पकड़ा गया था. 2019 में, द्वारका सेक्टर-21 से कोबरा सांप को हटाया गया था. अक्सर बारिश के मौसम में सांप जैसे जीवों का बसेरा बदल जाता है, जिससे ऐसे मामले सामने आते हैं.
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन वीडियो पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'कौन सा सांप था? अगली बार ड्रेस का रंग भी बता देना पहचानने में आसानी होगी!' दूसरे ने चुटकी ली और कहा, 'मुसीबत में वीडियो बनाओ, क्योंकि कैमरामैन कभी नहीं मरता!'
भीड़भाड़ में अफवाह बन सकती है खतरा
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें भीड़भाड़ वाले इलाकों में खतरनाक साबित हो सकती हैं. अगर भगदड़ मचती है, तो हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है.
Also Read
- 'पोर्न देख रही हो क्या?' बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी में नौकरी इंटर्न के लिए बनी नाइटमेयर, सोशल मीडिया पर कहानी हुई वायरल
- ENG vs IND: हेडिंग्ले में बारिश बिगाड़ेगी तीसरे दिन का खेल! जानें कैसा रहेगा मौसम
- America Travel Advisory: अमेरिका ने भारत के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, छत्तीसगढ़ समेत जानें किन राज्यों में सतर्क रहने की सलाह?