menu-icon
India Daily

सऊदी अरब जा रहा पाकिस्तानी शख्स मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा, 6 घंटे रुका और चखा वड़ा पाव

हसन AiForAll के संस्थापक हैं और उन्होंने हवाई अड्डे पर अपने प्रवास का भरपूर आनंद उठाया, जहां उन्होंने लाउंज में प्रसिद्ध वड़ा पाव का स्वाद चखा. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 सालों से यात्रा कर रहा हूं, लेकिन किसी ने मुझे नहीं बताया कि पाकिस्तानी भारत से होकर भी यात्रा कर सकते हैं.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

पाकिस्तानी शख्स ने मुंबई आया और वहां का फेमस वड़ा पाव खाया. उसने अपनी यात्रा को मजेदार बताया है. बिजनेसमैन वकास हसन इंगिगो की फ्लाइट से सिंगापुर से सऊदी अरब जा रहे थे. इस यात्रा के दौरान वे मुंबई एयरपोर्ट पर 6 घंटा रुके. 

वकास हसन ने इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पासपोर्ट वाले लोग भारत में रहने के अपने अनुभव को साझा किया. हसन ने कहा कि पाकिस्तानी पासपोर्ट वाले लोग भारत तभी जा सकते हैं जब यह किसी तीसरे देश के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट हो. पाकिस्तानी पासपोर्ट वाले यात्री रुकने के दौरान एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल सकते, यानी पाकिस्तानियों के लिए सेल्फ-चेक-इन फ्लाइट की अनुमति नहीं है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WAQAS HASSAN (@waqashassn)

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के ट्रांजिट वीजा नियमों के अनुसार, यदि आप दिल्ली, मुंबई या चेन्नई हवाई अड्डों से किसी तीसरे देश के लिए कनेक्टिंग फ़्लाइट ले रहे हैं, तो आप ट्रांजिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आप ऊपर बताए गए तीनों हवाई अड्डों में से किसी के ज़रिए हवाई मार्ग से पाकिस्तान लौट रहे हैं, तो आप डबल-एंट्री ट्रांजिट वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हसन AiForAll के संस्थापक हैं और उन्होंने हवाई अड्डे पर अपने प्रवास का भरपूर आनंद उठाया, जहां उन्होंने लाउंज में प्रसिद्ध वड़ा पाव का स्वाद चखा. उन्होंने कहा कि  मैं पिछले 15 सालों से यात्रा कर रहा हूं, लेकिन किसी ने मुझे नहीं बताया कि पाकिस्तानी भारत से होकर भी यात्रा कर सकते हैं. इसलिए जब मैंने फ्लाइट बुक की तो थोड़ा जोखिम था. जब मैंने अधिकारियों को अपना पासपोर्ट दिया, तो वे भी हैरान रह गए क्योंकि बहुत से पाकिस्तानी लोग ऐसा नहीं करते, यह उनके लिए एक नया अनुभव था.