कार्डबोर्ड के डिब्बे में लावारिस मिली पाकिस्तानी लड़की को चीनी दंपति ने लिया गोद, आज बनी सोशल मीडिया स्टार, फैन से किया शादी का ऐलान
20 साल की हो चुकीं जिहे बचपन में पाकिस्तान में काम करने वाले एक चीनी दंपति को कार्ड बोर्ड के डब्बे में लावारिस मिली थीं. ग्रामीण हेनान प्रांत में पली-बढ़ीं जिहे के जीवन में 2023 में एक नाटकीय परिवर्तन आया जब नूडल्स खाते हुए उनका एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो गया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, उनके इस पोस्ट पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए.
पाकिस्तान में जन्मी चीन की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैन जिहे ने शादी करने का ऐलान किया है. जिहे की शादी की खबर पर पाकिस्तान और चीन में जोर-शोर से चर्चा हो रही है. फैन जिहे आज एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं लेकिन उनके बचपन की कहानी आपको हिलाकर रख देगी.
कार्ड बोर्ड के डब्बे में लावारिस मिली थीं जिहे
20 साल की हो चुकीं जिहे बचपन में पाकिस्तान में काम करने वाले एक चीनी दंपति को कार्ड बोर्ड के डब्बे में लावारिस मिली थीं. ग्रामीण हेनान प्रांत में पली-बढ़ीं जिहे के जीवन में 2023 में एक नाटकीय परिवर्तन आया जब नूडल्स खाते हुए उनका एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो गया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, उनके इस पोस्ट पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए.
फैंस के साथ शेयर करती हैं खेती के वीडियो
अपने आकर्षक रूप और साधारण पृष्ठभूमि के लिए जानी जाने वाली फैन रोजाना अपनी कृषि जीवन की झलकियां फैंस से साथ साझा करती रहती हैं और इसके साथ ही वह स्थानीय ग्रामीणों की फसल का ऑनलाइन प्रचार करके उनका समर्थन भी करती हैं.
फैन से रचाने जा रहीं शादी
उनके मंगेतर जिनका उपमान ल्यू शियाओशुआई है, उनके शुरुआती प्रशंसकों में से एक थे. शियाओशुआई उनके लचीलेपन और दयालुता से मोहित हो गए. दोनों ने अपने दोस्तों के जरिए एक-दूसरे से मुलाकात की और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
फैन की वीडियोज बनाने में मदद करने के लिए ल्यू ने अपनी नौकरी छोड़ दी और वीडियो बनाने, एडिट करने लगे और उनकी होने वाली पत्नी को गोद लेने वाले माता-पिता की खेती करने में भी मदद करने लगे.
तीन साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने शादी की घोषणा की जो 17 सितंबर को होने वाली है. दोनों ने अपनी सगाई की वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की है इस वीडियो में दोनों के परिवार भी एक साथ नजर आ रहे हैं. ल्यू और फैन की प्रेम कहानी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं.