menu-icon
India Daily

कुत्ते से दर्दनाक बदला; लाठी से पीटा, बाइक से घसीटा...फिर सिर पर पत्थर पटककर मार डाला

Viral Video: वीडियो में एक शख्स एक फीमेल स्ट्रीट डॉग (Female Street Dog) को बुरी तरह से प्रताड़ित करता दिख रहा है. वीडियो में पहले तो शख्स कुत्ते को लाठी से मारता है फिर बाइक से बांधकर घसीटा और तो और यह शख्स इतने में भी नहीं रुका और उसने लास्ट में उस कुत्ते का सिर पत्थर पर पटककरउसे मार डाला. 

auth-image
India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video:  आजकल आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखते ही आप दंग रह जाएंगे. अब ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स एक फीमेल स्ट्रीट डॉग (Female Street Dog) को बुरी तरह से प्रताड़ित करता दिख रहा है. वीडियो में पहले तो शख्स कुत्ते को लाठी से मारता है फिर बाइक से बांधकर घसीटा और तो और यह शख्स इतने में भी नहीं रुका और उसने लास्ट में उस कुत्ते का सिर पत्थर पर पटककरउसे मार डाला. 

जब से ये वीडियो सामने आया है हर कोई इस शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है और इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो पुराना लग रहा है जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. घटना सामने आते ही डॉग लवर ने अपना गुस्सा जमकर निकाला है. वीडियो में दिख रहे शख्स ने कुत्ते को इतनी बेरहमी से मारा है कि इस वीडियो को देख किसी की भी रूंह कांप जाए. खबरों की मानें तो ये आरोपी जिसका नाम पप्पू बताया जा रहा है. पप्पू ने इस कुत्ते को इसलिए मारा क्योंकि उसने उसकी बेटी को काट लिया था जिसका बदला लेने के लिए उसने ये काम किया.

वीडियो को देखकर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो में कुत्ते की इतनी दर्दनाक तरीके से मौत को देख लोग पप्पू की जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वजह चाहे जो भी हो लेकिन शख्स ने पाप किया है और इसकी सजा इसे जरूर मिलनी चाहिए. वीडियो को देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शर्मनाक, वहीं दूसरे ने लिखा- इंसानियत तो जैसे मानो खत्म ही हो गई है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.