अरे बाप रे! चलती बाइक पर दादा जी ने की खतरनाक स्टंटबाजी, Video देख पकड़ लेंगे अपना माथा!
Old Man Bike Stunt Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक नहीं बल्कि एक दादा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. एक दादाजी चलती बाइक पर सिलेंडर पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.
Old Man Bike Stunt Viral Video: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर ऐसे स्टंट देखें होंगे जहां लोग खतरनाक स्टंट करते होंगे दिखाई दे रहे हैं. युवाओं के बाइक चलाने, किसी ऊंची इमारत से कूदने, स्टंट करने के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक नहीं बल्कि एक दादा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. एक दादाजी चलती बाइक पर सिलेंडर पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.
दादाजी का ये वीडियो देखकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे. इस वीडियो में दादा जी जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. दादाजी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, लेकिन वह सीट पर बैठने की बजाय बाइक पर रखा सिलेंडर पर बैठे हैं. इसके साथ वह हाथों की जगह पैरों से बाइक का बैलेंस कंट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में स्टंट करते दौरान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @fact_by_pratham पर शेयर किया गया है और इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है 'बुढ़ापे में ये हाल है तो जवानी में क्या-क्या गुल खिलाएंगे होंगे'. वीडियो के वायरल होते ही इसे 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
'...मौत का खेल'
दादा जी का ये वीडियो देखकर कई लोग हैरान हैं. इसी के चलते वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस व्यवहार के कारण गैस महंगी हो गई है.' वहीं एक ने कमेंट किया, 'दादाजी ने जिंदगी जी ली है, उन्हें अब मौत से डर नहीं लगता.' एक ने टिप्पणी की, 'इसे मौत से खेलना कहते हैं.'
और पढ़ें
- सुनील पाल का हुआ था किडनैप, गुस्से में है कॉमेडियन! अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
- बांग्लादेश में पाकिस्तानियों की 'बेरोकटोक एंट्री', अंतरिम सरकार ने वीजा नियमों दी ढ़ील; क्या भारत की सुरक्षा चुनौती बनेगा नया फैसला?
- सिंगर सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखकर फंसा राइटर, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला