Comedian Sunil Pal kidnapping: पिछले कुछ दिनों से जाने माने एक्टर और कॉमेडियन अपने अपहरण को लेकर खबरों में बने हुए हैं. बता दें की सुनील पाल का कहना है की कुछ लोगों मे उनका कुछ पैसों के लिए अपहरण किया था. अब हाल ही में कॉमेडियन ने अपहरण और फिरौती के मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें की यह घटना पिछले हफ्ते उत्तराखंड में हुई थी, जहां पाल को 8 लाख रुपये की फिरौती के बाद रिहा किया गया था.
किडनैपर के चंगुल से निकलने के बाद सुनील पाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सुनसान सड़क पर छोड़ा गया था. जिसके बाद अब मामले की जांच को मेरठ पुलिस को सौंप दिया गया है
दरअसल सुनील पाल की पत्नी ने 2 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस से संपर्क कर अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि उनके पति एक शो के लिए उत्तराखंड गए था और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था.
बता दें की इस मामले की जानकारी देते हुए एक्टर ने बताया की पहले उन्हें कार्यक्रम के बहाने बुलाया गया. पाल को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए उन्हें अग्रिम भुगतान भी दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल जाते समय एक व्यक्ति ने एक्टर के फैन होने का नाटक करते हुए पाल को कार में खींच लिया. फिर उन्हें एक सुनसान जगह ले जाया गया, जहां किडनैपर पहले से मौजूद थे. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने रिहाई के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन पाल के दोस्तों ने 8 लाख रुपये जुटाए और कैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे.
रिहाई के बाद, पाल को मेरठ में छोड़ दिया गया. वहां से उन्होंने ऑटो से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर किया और फिर मुंबई पहुंचे. बता दें की इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, 'चूंकि यह घटना मेरठ पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हुई, इसलिए मामला उन्हें सौंप दिया गया है.'
मेरठ पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच करेगी. फिलहाल अपहरणकर्ताओं की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छानबीन जारी है.