menu-icon
India Daily

सिंगर सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखकर फंसा राइटर, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला

पंजाबी गायक और अभिनेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद उनके जीवन और मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने एक लेखक के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, जिन्होंने मूसे वाला पर एक विवादित किताब लिखी थी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Sidhu Moose Wala
Courtesy: x

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद भी उनका मामला दबने का नाम नहीं ले रहा है. अब सिंगर के पिता ने एक लेखकर पर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि किताब में कथित रूप से मूसे वाला की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है. इस तरह की किताब लिखकर उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.

यह मामला चंडीगढ़ के एक थाने में दर्ज किया गया है. मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि लेखक मनजिंदर माखा ने मूसे वाला के जीवन और उसकी मौत पर आधारित एक किताब में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, जिससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. उन्होंने इस किताब को "गैर जिम्मेदाराना" और "मानहानिकर" बताया.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए लेखक मनजिंदर माखा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि किताब में मूसे वाला के जीवन के कुछ व्यक्तिगत और संवेदनशील पहलुओं को बिना साक्ष्य के उजागर किया गया, जो उनके परिवार की भावनाओं को आहत करता है.

लेखक ने क्या कहा?

किताब की आलोचना करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि "हम इस किताब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, क्योंकि यह न केवल हमारे परिवार की प्रतिष्ठा के खिलाफ है, बल्कि मूसे वाला की यादों का भी अपमान है." किताब के लेखक ने हालांकि इन आरोपों से इंकार किया है और इसे अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति का हिस्सा बताया. उनका कहना है कि किताब पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है और इसे किसी की व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था.

दरअसल, मनजिंदर सिंह, जिन्हें मनजिंदर माखा के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने सिद्धू मूसे वाला पर आधारित "द रियल रीजन व्हाई लीजेंड डाईड" नामक पुस्तक लिखी है. गायक के माता-पिता ने अपने बेटे से संबंधित पुस्तक की सामग्री की कड़ी निंदा की है. माखा ने दावा किया है कि मूसे वाला उनका करीबी दोस्त था.