menu-icon
India Daily

क्या साल के अंत तक आ रही कोरोना से भी खतरनाक नई महामारी? नास्त्रेदमस ने कर दी भविष्वाणी

स्त्रेदमस की भयावह भविष्यवाणियां इंग्लैंड में युद्ध, ग्रह पर उल्कापिंडों के गिरने और  एक और महामारी का संकेत देती हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Nostradamus
Courtesy: Photo-WHO

नई दिल्ली: फ्रांसीसी भविष्यवक्ता मिशेल द नास्त्रेदमस (1503-1566) की लिखी हुई चौपाइयां आज भी दुनिया भर में उतनी ही चर्चा बटोरती हैं जितनी सदियों पहले बटोरती थीं. जैसे-जैसे साल 2025 अपने अंतिम महीनों की ओर बढ़ रहा है, सोशल मीडिया और कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस फिर से उनकी उन भविष्यवाणियों को खंगाल रहे हैं जिन्हें लोग “आने वाली तबाही” से जोड़कर देख रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा डराने वाली बात है एक नई महामारी की आहट.

नास्त्रेदमस की भयावह भविष्यवाणियां इंग्लैंड में युद्ध, ग्रह पर उल्कापिंडों के गिरने और  एक और महामारी का संकेत देती हैं. हालांकि, वह एक लंबे युद्ध के अंत की भी भविष्यवाणी करते है. नास्त्रेदमस ने एक नई महामारी की भविष्वाणी की है. 

नास्त्रेदमस लिखते हैं कि जब यूरोप के लोग इंग्लैंड को अपने पीछे, अपने किनारों पर आकर साम्राज्य स्थापित करते देखेंगे, तो भयंकर युद्ध होंगे. इससे शत्रु बनेंगे.इससे आने वाले दिए में महामारी लौटेगी. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि नास्त्रेदमस ने “पुराने रोग का फिर जागना” कहा है, जिसे मौजूदा H5N1 बर्ड फ्लू या निकोला वायरस जैसे खतरों से जोड़ा जा रहा है।

पिछले दावों का सच हुए या नहीं?

नास्त्रेदमस के चाहने वाले अक्सर दावा करते हैं कि उन्होंने नेपोलियन, हिटलर, दोनों विश्व युद्ध, 9/11 हमले और कोविड-19 तक की भविष्यवाणी की थी। लेकिन स्वतंत्र शोधकर्ता इस बात से सहमत नहीं हैं. 

- कोविड-19 को जो चौपाई जोड़ी जाती है (Century II, Quatrain 53) उसमें “ग्रेट प्लेग ऑफ द सी सिटी” कहा गया है। इसे लंदन की 1665 वाली प्लेग महामारी से जोड़ा जाता रहा है, कोविड से नहीं।
- हिटलर के लिए इस्तेमाल होने वाली चौपाई में “Hister” शब्द है, जो वास्तव में डेन्यूब नदी का पुराना नाम है, न कि Hitler।