IND Vs SA

पहाड़ों पर पहुंची मां को चढ़ा रील बनाने का 'भूत', बीच सड़क पर जा पहुंची मासूम बेटी फिर..., हैरान कर देगा Video

Viral Video: आज के समय में अधिकतर लोगों को रील बनाने का चस्का है. अच्छी जगह देखते ही लोग रील बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी रील बनाना बहुत भारी पड़ जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक मां रील बनाने में इतनी खो जाती है को वह अपनी छोटी बच्ची को भूल जाती है. बच्ची सड़क पर पहुंच जाती है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में रील्स बनाने का जुनून हर किसी को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. कभी-कभी यह जुनून इतनी हद तक बढ़ जाता है कि लोग अपने आसपास की वास्तविकता को नजरअंदाज कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ों पर घूमने गई एक मां को रील बनाने का शौक इतना चढ़ा कि वह अपने मासूम बच्चे को भूल गई. उसकी एक छोटी सी गलती उसे उसकी बेटी से अलग कर सकती थी. लेकिन दूसरे बच्चे ने मां को सचेत किया तब जाकर मां को ध्यान आई कि उसकी छोटी बीटे सड़क की ओर जा रहा है. इसके बाद वह रील बनाना छोड़ तुरंत बच्चे की ओर भागती है. 

रील बनाने में खोई मां और मासूम बच्चे ने दिखाई समझदारी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने फोन पर रील बनाने में व्यस्त है. इस दौरान उसकी छोटी बच्ची सड़क की ओर बढ़ती नजर आती है. बच्ची लगभग सड़क पर पहुंचने ही वाली थी, तभी उसका बड़ा भाई वहां आता है और मां को सचेत करता है. वह इशारे से बताता है कि छोटी बहन गलत दिशा में जा रही है.

वायरल हो रहा है Video

यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी के सा वायरल हो रहा है. वीडियो दिखाता है कि बच्चे कभी-कभी अपनी मासूमियत और सतर्कता से बड़ी घटनाओं को टाल सकते हैं. यदि वह बच्चा समय पर अपनी मां को आगाह न करता, तो शायद एक गंभीर हादसा हो सकता था. इस घटना ने न केवल मां को, बल्कि वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति को यह सीख दी है कि बच्चों के साथ रहते हुए अपनी प्राथमिकताओं को सही रखना कितना जरूरी है.

यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है, जो सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के जुनून में अपनी जिम्मेदारियों को भूल जाते हैं. माता-पिता के रूप में बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. रील्स और तस्वीरें बाद में भी बनाई जा सकती हैं, लेकिन बच्चों का ध्यान एक पल के लिए भी हटाना खतरनाक हो सकता है.