menu-icon
India Daily

स्टूडेंट के प्यार में जूली बनी प्रोफेसर, क्लास रूम में ही रचा ली शादी-Video

प्रोफेसर की पहचान पायल बनर्जी के रूप में हुई है, जो वीडियो में दुल्हन के जोड़े और माला पहने हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह असली शादी थी और कहा कि यह एक अकादमिक अभ्यास का हिस्सा था.

Gyanendra Sharma
स्टूडेंट के प्यार में जूली बनी प्रोफेसर, क्लास रूम में ही रचा ली शादी-Video
Courtesy: Social Media

मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी तो आपने सुना ही होगा. पटना कॉलेज के प्रोफेसर ने अपनी छात्रा जूली से सरेआम प्रेम का इजहार किया. दोनों के रिश्ते ने देशभर में चर्चा बटोरी. अब एक ऐसी कहानी पश्चिम बंगाल में देखने को मिला, जहां एक प्रोफेसर ने अपनी स्टूडेंट से क्लास रूम में ही शादी कर ली. शादी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में हल्दी औऱ माला पहनाते नजर आ रहे प्रोफेसर को साफ-साफ देखा जा सकता है.  एक अधिकारी ने बताया कि यह कथित घटना कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर दूर नादिया के हरिनघाटा टेक्नोलॉजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में हुई. यह कॉलेज मौलाना अबुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) के अंतर्गत काम करता है.

प्रोफेसर की पहचान पायल बनर्जी के रूप में हुई है, जो वीडियो में दुल्हन के जोड़े और माला पहने हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह असली शादी थी और कहा कि यह एक अकादमिक अभ्यास का हिस्सा था जो आंतरिक उपयोग के लिए था. जांच लंबित रहने तक उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है, जिसके लिए अधिकारियों ने तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है. 

अधिकारी ने कहा कि उचित जांच के बिना हम कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में से एक में हिंदू विवाह रीति-रिवाजों के अनुसार छात्रा को हल्दी लगाते हुए दिखाया गया है , जबकि दूसरे वीडियो में दोनों एक-दूसरे को माला पहनाते और पवित्र अग्नि को दर्शाने वाली मोमबत्ती के चारों ओर सात कदम रखते हुए दिखाई दे रहे हैं.  छात्रा को उसके बालों में सिंदूर लगाते और उसे गुलाब का फूल देते हुए भी देखा गया है.

प्रोफेसर और छात्रा के हस्ताक्षरों वाला एक यूनिवर्सिटी लेटरहेड भी वायरल हो गया है, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया है. इसमें दोनों पक्षों के तीन-तीन गवाहों के हस्ताक्षर भी हैं.