Dating App Viral Post:आज के दौर में प्यार की तलाश में लोग डेटिंग ऐप का यूज करने लगे हैं. जिसके चलते आए दिन डेटिंग ऐप से जुड़ी अनोखे किस्से सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक शख्स ने डेटिंग एक का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जिसे पढ़ने के बाद अब लोग शख्स से टिप्स मांग रहे हैं. अंकित नाम के शख्स ने एक्स यूजर को बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डेटिंग ऐप का यूज किया था.
अंकित ने दावा किया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने के मात्र दस मिनट बाद ही 111 मैच मिलें. उसने अपने एक्स अकाउंट @kingofknowwhere नाम की आईडी से अपने मैच का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
10 minutes of bored swiping at Bangalore airport is all you need. pic.twitter.com/P5MAKs5s3O
— Ankit (@kingofknowwhere) March 2, 2025
स्क्रीनशॉट टिंडर या बम्बल जैसा दिखता है, जिसमें आपके मैच के साथ चैट सेक्शन दिखाया गया है. दिखाए गए मैचों की संख्या 111 है और अंकित ने अपने साथ मैच करने वाली महिलाओं की प्रोफाइल फोटो को छिपाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 10 मिनट की बोरियत भरी स्वाइपिंग ही आपकी जरूरत है.'
अंकित की सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '99.99% फर्जी अकाउंट वाले स्कैमर होंगे. ऐसा लगता है कि स्कैमर को उसका बैंक बैलेंस पता है.' दूसरे यूजर ने कहा, '111 मैच! क्या यह संभव भी है?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं देखना चाहूंगा कि क्या ये सभी महिलाएं हैं. सभी के लिए प्राथमिकताएं बदलकर और इस नंबर को दिखाने के लिए मिलान करने के लिए स्वाइप करके ELO संख्या को बढ़ाना बहुत आसान है. आपको लेकर नहीं बोल रहा हूं.'
Honestly 100/ Hour is pretty reasonable number of matches. 4 of my students are doing 600-700/ day. Here is how anyone can do it. (My preference are women 21+)
— Ankit (@kingofknowwhere) March 2, 2025
1. Don't swipe. Buy premium. Swipe only on people who swipe on you. This keeps your likelihood to match (elo) as 100%… https://t.co/25oofLBTdf
अंकित ने लोगों को टिप्स देते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो 100/घंटा मैच सही नंबर है. मेरे 4 स्टूडेंट हर दिन 600-700 मैच कर रहे हैं. यहां बताया गया है कि कोई भी इसे कैसे कर सकता है. केवल उन लोगों पर स्वाइप करें जो आपको स्वाइप करते हैं. इससे आपके मैच (ELO ) होने की संभावना 100% रहती है. घोड़ों के साथ तस्वीरें अच्छी लगती हैं. कुत्ते अब फैशन से बाहर हैं। मैं घुड़सवारी करता हूं, इसलिए इससे मदद मिलती है. इसके अलावा भी अंकित ने पोस्ट पर विस्तार से बताया है कैसे मैच बढ़ा सकते हैं.