menu-icon
India Daily

जीभ से1 मिनट में रोके 57 पंखों के ब्लेड, 'ड्रिल मैन' ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Guinness World Records: तेलंगाना के क्रांति कुमार पनीकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट में 57 पंखे के ब्लेड्स रोककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे मान्यता दी और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह रिकॉर्ड शारीरिक नियंत्रण, गति और मानसिक एकाग्रता की कठिन परीक्षा था.

princy
Edited By: Princy Sharma
जीभ से1 मिनट में रोके 57 पंखों के ब्लेड, 'ड्रिल मैन' ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
Courtesy: Twitter

Man Stops Fans Blade With Tongue: तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनीकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट में 57 पंखे के ब्लेड्स को रोककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस अद्भुत करतब ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने इस रिकॉर्ड को मान्यता दी और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

क्रांति कुमार पनीकेरा ने 1 मिनट के अंदर एक के बाद एक पंखे के ब्लेड्स को अपनी जीभ से रोका. यह कार्य न केवल शारीरिक कंट्रोल और स्पीड की  परीक्षा थी, बल्कि मानसिक ध्यान और एकाग्रता का भी बेहतरीन उदाहरण था. पंखे के तेज रोटेटिंग ब्लेड्स को रोकने के लिए पनीकेरा ने अपनी जीभ का इस्तेमाल किया, जो अपने आप में बेहद कठिन और खतरनाक था.

क्या था खास?

इस रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए पनीकेरा ने अपनी जीभ की जबरदस्त सेंसिटिविटी और लचीलेपन का सही इस्तेमाल किया. पंखे के तेज घूमते ब्लेड्स से होने वाली चोट से बचते हुए यह कार्य करना खतरे से खाली नहीं था, फिर भी उन्होंने इस चुनौती को पार किया. 

क्रांति पनीकेरा की दूसरा नाम

पनीकेरा पहले भी कई खतरनाक करतब कर चुके हैं और 'ड्रिल मैन' के नाम से मशहूर हैं. उनके इस नए रिकॉर्ड ने उन्हें और भी बड़ा स्टार बना दिया है और वह अपने अगले स्टंट के लिए तैयार हैं. GWR द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और वीडियो को सिर्फ एक दिन में 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग इस अद्भुत करतब की सराहना कर रहे हैं और हैरान हो रहे हैं कि आखिर इस तरह के स्टंट करने की ट्रेनिंग कहां से मिलती है.