स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी कहां है? आप जवाब देंगे कि न्यूयॉर्क हार्बर में. लेकिन भाई हम कहेंगे, पंजाब में, वह भी एक चाचा के छत पर. सोशल मीडिया पर छत पर बनी हिंदुस्तानी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरें छा गई हैं. पंजाब के तरनतारन में एक शख्स ने अपने घर पर ही न्यूयॉर्क की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति को बनवा लिया है.
आलोक जैन नाम के एक X यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें छत पर मूर्ति बैठी नजर आ रही है. एक निर्माणाधीन घर पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने वहां कई लोग आ रहे हैं. अलोक जैन ने लिखा है कि पंजाब के तरनतारन में कही तीसरी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी बन गई है.
Some where in Punjab the THIRD liberty statue is installed.😂 pic.twitter.com/WZqrXpK9Jb
— Alok Jain ⚡ (@WeekendInvestng) May 26, 2024Also Read
- 'ट्रोल्स का, टॉन्ट्स का, मीम्स का सबका बदला लिया रे हमारा स्टार्क', एक गेंद और छा गए मिचेल; सोशल मीडिया पर उड़ा रहे हैं गर्दा
- Watch: श्रेयस अय्यर की सर्च हिस्ट्री वायरल, सर्च किया अजीत अगरकर का नंबर; सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
- भालू का मांस खाना पड़ा महंगा, पूरा परिवार करने लगा जानवरों जैसी हरकत; मामला जान हिल जाएगा दिमाग
क्या सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं लोग?
शेयर होने के बाद लोगों ने जमकर इस तस्वीर को शेयर किया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह कोई पानी की टंकी होगी तो एक यूजर ने लिखा कि भाई को वीजा नहीं मिला तो अपने घर पर ही न्यूयॉर्क बसा दिया.
एक यूजर ने लिखा, '5 साल पहले हमने पंजाब की संस्कृति पर शोध किया था. हम यह जानकर हैरान हैं कि कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने खूबसूरत अंदाज में वॉटर टैंक बनवाया है. किसी ने जहाज तो किसी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को वाटर टैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. यह एक तरह का निशान है कि उनका बच्चा अमेरिका या कनाडा में रहता है.'
इस घर को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अब अमेरिका जाने की जरूरत नहीं, तरनतारन में ही न्यूयॉर्क शहर बस गया है. अभी तक इस घर की असली लोकेशन सामने नहीं आई है.
क्या है स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की खासियत, क्यों दुनिया में है इसका क्रेज
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी फ्रांस और अमेरिका के दोस्ती की मिसाल है. यह न्यूयॉर्क शहर में बनी है. यह मूर्ति करीब 305 फीट ऊंची है. इसमें एक महिला अपने हाथ उठाकर मशाल दिखा रही है. यह मूर्ति स्वाधीनता और स्वायत्तता की कहानी कहती है. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का असली नाम लिबर्टी एनलाइटिंग द वर्ल्ड है. इसे रोमन गॉडेस लिबटर्स के नाम पर रखा गया है.