menu-icon
India Daily

'ऐसे बदला कौन लेता है...?', वीजा नहीं मिला तो छत पर लगवा दी Statue of Liberty!

जब भी टशन की बात आती है तो पंजाबियों के आगे कोई ठहरता नहीं है. अमेरिका और कनाडा वाले क्या ऐश करेंगे जैसा पंजाबी करते हैं. नाम रखने के अंदाज से लेकर भौकाल टाइट रखने तक, पंजाबियों का न कोई जोड़ है, न तोड़ है. पढ़ें अब किस पंजाब ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Statue Of Liberty Replica
Courtesy: Social Media

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी कहां है? आप जवाब देंगे कि न्यूयॉर्क हार्बर में. लेकिन भाई हम कहेंगे, पंजाब में, वह भी एक चाचा के छत पर. सोशल मीडिया पर छत पर बनी हिंदुस्तानी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरें छा गई हैं. पंजाब के तरनतारन में एक शख्स ने अपने घर पर ही न्यूयॉर्क की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति को बनवा लिया है. 

आलोक जैन नाम के एक X यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें छत पर मूर्ति बैठी नजर आ रही है. एक निर्माणाधीन घर पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने वहां कई लोग आ रहे हैं. अलोक जैन ने लिखा है कि पंजाब के तरनतारन में कही तीसरी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी बन गई है. 


क्या सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं लोग?
शेयर होने के बाद लोगों ने जमकर इस तस्वीर को शेयर किया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह कोई पानी की टंकी होगी तो एक यूजर ने लिखा कि भाई को वीजा नहीं मिला तो अपने घर पर ही न्यूयॉर्क बसा दिया.

एक यूजर ने लिखा, '5 साल पहले हमने पंजाब की संस्कृति पर शोध किया था. हम यह जानकर हैरान हैं कि कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने खूबसूरत अंदाज में वॉटर टैंक बनवाया है. किसी ने जहाज तो किसी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को वाटर टैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. यह एक तरह का निशान है कि उनका बच्चा अमेरिका या कनाडा में रहता है.'

इस घर को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अब अमेरिका जाने की जरूरत नहीं, तरनतारन में ही न्यूयॉर्क शहर बस गया है. अभी तक इस घर की असली लोकेशन सामने नहीं आई है. 

क्या है स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की खासियत, क्यों दुनिया में है इसका क्रेज
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी फ्रांस और अमेरिका के दोस्ती की मिसाल है. यह न्यूयॉर्क शहर में बनी है. यह मूर्ति करीब 305 फीट ऊंची है. इसमें एक महिला अपने हाथ उठाकर मशाल दिखा रही है. यह मूर्ति स्वाधीनता और स्वायत्तता की कहानी कहती है. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का असली नाम लिबर्टी एनलाइटिंग द वर्ल्ड है. इसे रोमन गॉडेस लिबटर्स के नाम पर रखा गया है.