Global Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दूसरे दिन अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. यह हादसा तब हुआ जब खाने के समय एक बड़ी भीड़ ने खाने की प्लेटों को लेकर लड़ाई की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें समिट में मौजूद लोग खाने की प्लेटों को हथियाने के लिए एक-दूसरे से हाथापाई करते और धक्का-मुक्की करते नजर आए.
Investor Summit का 8वां वर्जन सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन दूसरे दिन हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसकी वजह से प्रोग्राम की रौनक कम हो गई.
Madhya Pradesh Global Investor Summit 2025. 🙏 pic.twitter.com/z11HsdXXjP
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) February 27, 2025Also Read
वायरल वीडियो को देखकर नेटिजंस हैरान रह गए, कुछ ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत के कुछ टॉप उद्योगपति (Industrialist) और राजनीतिक नेता शामिल हुए थे, जबकि अन्य ने सुझाव दिया कि इस तरह की अफरा-तफरी को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था की जा सकती थी.
MP Global Investors Summit or
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) February 26, 2025
PM Gareeb Kalyan Anna Yojna 😂 pic.twitter.com/c4V1INYLQS
एक एक्स यूजर ने मजाक में टिप्पणी की, 'एमपी इन्वेस्टर समिट में फी लंच खाने के लिए नकली investor की यह होड़ दुखद रूप से मुझे याद दिलाती है कि बार फंक्शन में कितने वकील खाने के स्टॉल पर भागते हैं.' दूसरे यूजर ने कहा, 'एमपी इन्वेस्टर्स समिट में शहरी देहातीपन का प्रदर्शन.जल्द ही नेता और बाबू कमीशन के अपने हिस्से के लिए लड़ेंगे.' एक यूजर ने कहा,'मैंने कई समिट में भाग लिया है, लेकिन एमपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का ये नजारा काफी दिलचस्प हैं... हर कोई लंच के लिए लड़ रहा है.'
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य की व्यापार और निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम आया. इस दौरान रणनीतिक फायदे और आर्थिक अवसरों पर रोशनी डाली. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश को दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन के अंत में रिकॉर्ड 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश की कमिटमेंट मिली.