menu-icon
India Daily

18 साल के लड़के ने 95 फीसदी चेहरे पर उगाए बाल, जानें बीमारी को ताकत बनाकर कैसे बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड?

Wired News: हाइपरट्राईकोसिस का कोई इलाज नहीं है, लेकिन इस पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ तरीके अपनाए जाते हैं. जैसे कि बालों को शेविंग, वैक्सिंग या अन्य विधियों से हटाना.

Gyanendra Tiwari
18 साल के लड़के ने 95 फीसदी चेहरे पर उगाए बाल, जानें बीमारी को ताकत बनाकर कैसे बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड?
Courtesy: Social Media

Wired News: जब कोई इंसान किसी बीमारी को हरा नहीं पता तो उसी को अपनी ताकत बनाकर इतिहास रच देता है. कुछ ऐसा ही किया भारत के ललित पाटिदार ने. अपनी बीमारी को ताकत बनाकर उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. ललित ने अपने चेहरे पर 95 फीसदी बाल उगाने का रिकॉर्ड बनाकर एक नई पहचान बनाई है. 

लालित को एक दुर्लभ बीमारी, हाइपरट्राईकोसिस (Hypertrichosis) से ग्रसित हैं. इस बीमारी को "वेरवुल्फ सिंड्रोम" भी कहा जाता है. यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि दुनिया भर में इसके लगभग 50 मामले ही दर्ज किए गए हैं. इस बीमारी में व्यक्ति के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर असामान्य रूप से बाल उगने लगते हैं. 

लाइलाज बीमारी को बनाई ताकत और रच दिया इतिहास

लालित के मामले में, उनके चेहरे पर करीब 95 प्रतिशत भाग पर बाल उगे हुए हैं. उनके चेहरे पर बाल ही बाल दिखते हैं. लेकिन वह इस बीमारी से घबराए नहीं बल्कि इसे अपनी ताकत बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. 

लालित पटिदार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बालों वाले चेहरे का रिकॉर्ड हासिल किया है. उनके चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर में 201.72 बाल उगने का रिकॉर्ड है, जो कि इस क्षेत्र में एक नया मानक बन गया है. उन्होंने कहा, "मैं शब्दों से बाहर हूं. इस सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी हूं और मुझे यह बहुत अच्छा लगता है कि मैं जैसा हूं वैसा ही हूं, और मुझे अपनी लुक बदलने की कोई इच्छा नहीं है."

सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं ललित 

लालित का जीवन शुरुआत में काफी कठिन था. स्कूल में उनके सहपाठी उनसे डरते थे और कुछ बच्चे उन्हें "मंकी बॉय" कहकर तंग करते थे. लेकिन लालित का कहना है कि शुरुआत में लोग उनसे डरते थे, लेकिन बाद में जब उन्होंने उनसे बात की तो उन्हें समझ आया कि वह बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे बाकी लोग. उनकी सिर्फ शारीरिक दिखावट में अंतर है. अब लालित सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय व्यक्तित्व बन चुके हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.65 लाख फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 1.08 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपनी दिनचर्या की वीडियो अपलोड करके अपनी अनोखी जिंदगी को दर्शकों के साथ शेयर करते हैं.