menu-icon
India Daily

सावधान! दिल्ली में एक्टिव हुआ खुजली गैंग, लोगों पर खुजली का पाउडर डालकर ऐसे करता है लूट, देखें वीडियो

अपराध की राजधानी बनती जा रही दिल्ली में एक नए गैंग ने जन्म लिया है. इस गैंग का नाम है खुजली गैंग. लोगों को लूटने का इसने ऐसा तरीका इजाद किया है कि इंसान बड़े प्यार से लुट जाता है जब तब तक उसे पता चलता है कि वह लुट गया तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. गैंग द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आप इस गैंग से सतर्क हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Khujli gang
Courtesy: social media

Delhi News: तमाम सुरक्षा उपायों, तमाम तरह की सख्ती बरतने के बाद भी देश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली जहां देश को चलाने वाले सत्तासीन चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं, वह भी अपराधों से अछूती नहीं है. पुलिस एक अपराध पर अंकुश लगाती है अपराधी अपराध करने का कोई और तरीका खोज निकलाते हैं.

अपराधों के बढ़ते क्रम में दिल्ली में एक नए गैंग ने जन्म लिया है. इस गैंग का नाम है 'खुजली गैंग.' यह खुजली गैंग बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है. लोगों को लूटने का इस खुजली गैंग का तरीका इतना शानदार है कि आदमी पड़े प्यार से लुट जाता है और और जब तक उसे पता चलता है कि वह लुट गया तब तक खेल हो चुका होता है.

पीछे से आकर छिड़कते हैं खुजली का पाउडर

यह गैंग सबसे पहले पीछे से आकर आपके ऊपर खुजली पाउडर का स्प्रे करता है, जिसके बाद आपके पूरे शरीर में खुजली होने लगती है. आम तौर पर यह गैंग ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाता है जिनके हाथ में मोटा माल दिखाई दे रहा हो. हां तो जैसे ही आप अपने शरीर को खुजाने के लिए अपने सामान को नीचे रखते हैं खुजाने में व्यस्त होते हैं वैसे ही गैंग के कुछ लोग आपको घेर लेते हैं और उनमें से एक शख्स आपका सामना उठाकर फरार हो जाता है.

सामने आए लूट के कई वीडयो

गैंग द्वारा लूटमार के कई वीडियो सामाने आए हैं. बताया जा रहा है कि अभी यह गैंग दिल्ली के सदर बाजार में एक्टिव हुआ है. ज्यादातर यह गैंग बड़े व्यापारियों को अपना निशाना बना रहा है.