menu-icon
India Daily

8 साल की बच्ची के गले में फंसा च्यूइंग गम, वीडियो में देखें कैसे शख्स ने मासूम की जिंदगी बचाकर दिया दूसरा जन्म

कन्नूर, केरल में आठ साल की बच्ची के गले में च्यूइंग गम फंस गया. बच्ची ने पास खड़े युवाओं से मदद मांगी. युवाओं ने तुरंत प्राथमिक उपचार करके गम बाहर निकाला और बच्ची की जान बच गई. वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवाओं की सराहना कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
च्युइंग गम दुर्घटना
Courtesy: @Febin X account

Kerala Chewing Gum Incident: केरल के कन्नूर जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों का दिल छू लिया. पझैयांगड़ी क्षेत्र के पल्लिकारां में आठ साल की एक बच्ची की जान खतरे में पड़ गई, जब उसके गले में च्यूइंग गम फंस गया. बच्ची को सांस लेने में परेशानी होने लगी और वह घबरा गई. इसी दौरान उसकी हिम्मत और युवाओं की तत्परता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची साइकिल लेकर सड़क किनारे खड़ी थी और उसके मुंह में च्यूइंग गम था. अचानक गम उसके गले में चला गया और उसकी सांसें रुकने लगीं. बच्ची ने घबराकर पास खड़े युवाओं से मदद मांगी और आवाज लगाई  'अंकल, बचा लो.' बच्ची की यह पुकार सुनकर वहां मौजूद युवाओं ने तुरंत हरकत दिखाई और उसकी ओर दौड़ पड़े.

बच्ची को सांस लेने में दिक्कत

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसके चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही थी. युवाओं ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और बच्ची को सहारा देकर उसकी सांसें सामान्य कराने की कोशिश की. कुछ ही देर में युवाओं की कोशिश सफल हुई और च्यूइंग गम बच्ची के गले से बाहर आ गया. इसके बाद बच्ची ने राहत की सांस ली और उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई.

देखें वायरल वीडियो

बच्ची की हिम्मत की सराहना 

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग न केवल बच्ची की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं बल्कि युवाओं की तत्परता और समझदारी की भी तारीफ कर रहे हैं. बच्ची के परिवार ने भी उन युवाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी मदद के बिना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.