menu-icon
India Daily
share--v1

iPhone 15 Memes: एप्पल के iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

iPhone 15 Series: फोने लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल, माजरा ये है कि एप्पल ने पुरानी टेक्नोलॉजी को बड़े दिनों बाद यूज किया है, जिसे लेकर यूजर्स कन्फ्यूज हैं.

auth-image
Gyanendra Tiwari
iPhone 15 Memes: एप्पल के iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

नई दिल्ली. बीते कल (मंगलवार, 12 सितंबर) को एप्पल ने मेगा इवेंट वंडरलस्ट 2023 में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज के कुल 4 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं. फोने लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल, माजरा ये है कि एप्पल ने पुरानी टेक्नोलॉजी को बड़े दिनों बाद यूज किया है. यूजर्स USB टाइप-सी तकनीक को लेकर सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक पोस्ट बना रहे हैं. इन पोस्ट को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

10 साल पुरानी टेक्नोलॉजी पर इतना जश्न
Emini Tic नाम के एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने एप्पल की टेक्नोलॉजी पर लिखते हुए कहा- iPhone 15 में 10 साल पुरानी तकनीक को फिर से पैक करने के बाद टिम कुक नाचते हैं, जश्न मनाते हैं, इसे USB-C इनोवेशन कहते हैं. उन्हें पता है कि वो एक दिन में इससे $1199 डॉलर की बिक्री करेंगे.

सब एक जैसे हैं
वहीं एक यूजर ने सैफ अली खान और उनके बच्चों की तस्वीरे शेयर करते हुए सभी को आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन प्रो, आईफोन प्रो मैक्स के नाम से इंगित किया. यूजर को समझ नहीं आ रहा है कि चारों में क्या अंतर है.

अरे अंतर क्या है?
यूजर ये भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर आईफोन 14 और आईफोन 15 में अंतर क्या है. एक यूजर ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जब आप एप्पल स्टोर पर कर्मचारी से आईफोन 14 और आईफोन 15 के अंतर के बारे में पूछते हैं तो उसका रिएक्शन कुछ ऐसा आता है.

नया क्या है?
सोशल मीडिया यूजर्स जानना चाहते हैं कि आखिर नए आईफोन में नया क्या है. एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में USB टाइप सी पोर्ट दिया. इसे लेकर यूजर मीम बना रहे हैं.


 ये मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन  मीम्स को तेजी से लोग शेयर और रीट्विट कर रहे हैं. आपका आईफोन 14 और आईफोन 15 सीरीज के फोन को लेकर क्या है कमेंट करके हमें जरूर बताएं. 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 Vs iPhone 15: Apple ने लॉन्च की आईफोन 15 सीरीज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स, 14 सीरीज से कैसे है अलग

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!