नई दिल्ली. बीते कल (मंगलवार, 12 सितंबर) को एप्पल ने मेगा इवेंट वंडरलस्ट 2023 में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज के कुल 4 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं. फोने लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल, माजरा ये है कि एप्पल ने पुरानी टेक्नोलॉजी को बड़े दिनों बाद यूज किया है. यूजर्स USB टाइप-सी तकनीक को लेकर सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक पोस्ट बना रहे हैं. इन पोस्ट को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
10 साल पुरानी टेक्नोलॉजी पर इतना जश्न
Emini Tic नाम के एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने एप्पल की टेक्नोलॉजी पर लिखते हुए कहा- iPhone 15 में 10 साल पुरानी तकनीक को फिर से पैक करने के बाद टिम कुक नाचते हैं, जश्न मनाते हैं, इसे USB-C इनोवेशन कहते हैं. उन्हें पता है कि वो एक दिन में इससे $1199 डॉलर की बिक्री करेंगे.
Tim Cook dances, celebrates after he repackages 10 year old technology in #iphone15, calls it USB-C innovation.
— Emini Tic (@TicTocTick) September 12, 2023
He knows he’s gonna sell million of these every day $1199 apiece. #AppleEvent pic.twitter.com/zLn6cwDDF2
सब एक जैसे हैं
वहीं एक यूजर ने सैफ अली खान और उनके बच्चों की तस्वीरे शेयर करते हुए सभी को आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन प्रो, आईफोन प्रो मैक्स के नाम से इंगित किया. यूजर को समझ नहीं आ रहा है कि चारों में क्या अंतर है.
Apple 15 series #AppleEvent #AppleEvent2023 #Apple #iPhone15 #iphone15plus #iPhone pic.twitter.com/hbj9oR5yiH
— Furkan (@tweetbyfurkan) September 13, 2023
#AppleEvent #iPhone15
— Cryptoniar Project (@CryptoniarNft) September 12, 2023
Do you think this is an accurate meme for today? 😅 pic.twitter.com/QUUgAALXyG
अरे अंतर क्या है?
यूजर ये भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर आईफोन 14 और आईफोन 15 में अंतर क्या है. एक यूजर ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जब आप एप्पल स्टोर पर कर्मचारी से आईफोन 14 और आईफोन 15 के अंतर के बारे में पूछते हैं तो उसका रिएक्शन कुछ ऐसा आता है.
When you ask apple store employee what's the difference between iPhone 14 and 15. #AppleEvent #iphone pic.twitter.com/IEdBRIObD4
— jainarayan sharma (@Jainarayan8604) September 13, 2023
You: What are the differences between iPhone 14 and 15.
— Chhichhaledar (@chhichhaledar) September 13, 2023
Apple Store Guy: pic.twitter.com/QKJM9Gzy4R
नया क्या है?
सोशल मीडिया यूजर्स जानना चाहते हैं कि आखिर नए आईफोन में नया क्या है. एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में USB टाइप सी पोर्ट दिया. इसे लेकर यूजर मीम बना रहे हैं.
Apple announcing USB C in iPhone 15 #AppleEvent #iPhone15 pic.twitter.com/SbdgrDMl92
— ᏝᎧᏦᎥ (@Loki_Naidu_) September 12, 2023
apple just announced the new charging port for the iPhone 15 😭 isn’t this shit used for school projectors? pic.twitter.com/nAd9ugs6qY
— 🕸 (@60404) September 12, 2023
ये मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन मीम्स को तेजी से लोग शेयर और रीट्विट कर रहे हैं. आपका आईफोन 14 और आईफोन 15 सीरीज के फोन को लेकर क्या है कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
यह भी पढ़ें- iPhone 14 Vs iPhone 15: Apple ने लॉन्च की आईफोन 15 सीरीज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स, 14 सीरीज से कैसे है अलग
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!