menu-icon
India Daily

कार की चपेट में आने वाला था पपी, जोमैटो डिलीवरी बॉय ने उठाया दिल छूने वाला कदम; वीडियो हो रहा वायरल

जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट का इंसानियत भरा काम सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. व्यस्त सड़क पर कार की चपेट में आने से पहले उन्होंने एक पपी को बचाया और फिर उसे गोद भी ले लिया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
कार की चपेट में आने वाला था पपी, जोमैटो डिलीवरी बॉय ने उठाया दिल छूने वाला कदम; वीडियो हो रहा वायरल
Courtesy: From Video

सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट का सामने आया है. इस वीडियो में वह सड़क पर भाग रहे एक छोटे पपी को बचाते नजर आते हैं. यह घटना न सिर्फ एक जान बचाने की कहानी है, बल्कि इंसान और जानवर के बीच रिश्ते की खूबसूरत मिसाल भी है.

तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच फंसे पपी को देखकर डिलीवरी एजेंट ने बिना देर किए उसे सुरक्षित पकड़ लिया. पिल्ला कई बार कारों के सामने आ चुका था. अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. समय रहते उठाया गया यह कदम अब सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को भावुक कर रहा है.

सड़क पर दौड़ रहा था पपी, बाल-बाल बची जान

वायरल वीडियो में दिखता है कि जोमैटो की ड्रेस पहने डिलीवरी एजेंट पपी को गोद में उठाकर कैमरे से बात कर रहा है. वह बताता है कि पिल्ला सड़क पर इधर-उधर भाग रहा था और तीन बार कार की चपेट में आने से बचा. उसने बार-बार उसे रुकने के लिए कहा और आखिरकार सुरक्षित पकड़ लिया.

बचाने के बाद लिया गोद लेने का फैसला

पपी को बचाने के बाद डिलीवरी एजेंट ने उसकी मां और परिवार को ढूंढने की कोशिश की. जब आसपास कोई नहीं मिला, तो उसने पपी को अपने साथ घर ले जाने का फैसला किया. बाद में साझा किए गए वीडियो में वह कहता है कि जानवर खरीदने के बजाय गोद लेना चाहिए और सभी से यही अपील करता है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @dev.drolling नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखते ही देखते वीडियो को करीब दस लाख बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं और डिलीवरी एजेंट की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे दिन का सबसे अच्छा वीडियो बता रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dev&Duggu (@dev.drilling)

लोगों ने की जमकर तारीफ

कमेंट सेक्शन में लोग दिल वाले इमोजी और धन्यवाद के मैसेज लिख रहे हैं. कई यूजर्स ने जोमैटो को टैग करते हुए कहा कि कंपनी को ऐसे कर्मचारी को सम्मान देना चाहिए. कुछ लोगों ने पपी को गोद लेने के फैसले की भी खुलकर तारीफ की है.

इंसानियत की एक सच्ची मिसाल

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छोटी सी मदद भी किसी की पूरी दुनिया बदल सकती है. एक आम डिलीवरी एजेंट का यह कदम लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है. यह कहानी याद दिलाती है कि इंसानियत आज भी जिंदा है.