menu-icon
India Daily

मेरठ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों के दो गुटों में हुई कुर्सी-टेबल से मारपीट; वीडियो हुआ वायरल

मेरठ की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच कुर्सी और टेबल से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदला और परिसर में अफरातफरी मच गई.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
मेरठ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों के दो गुटों में हुई कुर्सी-टेबल से मारपीट; वीडियो हुआ वायरल
Courtesy: @SachinGuptaUP x account Video Grap

मेरठ: मेरठ स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामूली नोकझोंक से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र एक दूसरे पर कुर्सी और टेबल से हमला कर रहे हैं. 

घटना के दौरान परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया और कई छात्र डर के कारण इधर उधर भागते नजर आए. वहां मौजबद लोगों ने बताया कि शुरुआती कहासुनी के बाद दोनों गुटों में धक्का मुक्की शुरू हुई. कुछ ही देर में मामला हिंसक हो गया और छात्रों ने फर्नीचर को हथियार बना लिया. 

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में क्या आया सामने?

वीडियो में छात्र एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और टेबल से वार करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान परिसर में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

घटना के समय कुछ छात्रों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके थे कि स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका. झगड़े के दौरान कई छात्र सहमे हुए नजर आए और अपनी जान बचाने के लिए वहां से दूर भागते रहे. किसी छात्र ने पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

छात्रों ने क्या लगाया आरोप?

इस घटना ने आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों का आरोप है कि परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. उनका कहना है कि यदि सुरक्षाकर्मी समय पर मौके पर पहुंच जाते तो हालात इतने गंभीर नहीं होते. छात्रों का यह भी आरोप है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

क्या कर रहा विश्वविद्यालय प्रशासन?

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस और कॉलेज प्रबंधन वायरल वीडियो के आधार पर झगड़े में शामिल छात्रों की पहचान करने में जुटे हैं. 

छात्रों और अभिभावकों ने क्या रखी मांग?

सूत्रों के मुताबिक दोषी छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. छात्रों और अभिभावकों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था लागू करे.