Weather IMD

18,000 सैलरी में थी खुश... दुबई में रहने वाली भारतीय महिला को याद आ रहा बेंगलुरु, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा?

दुबई में रहने वाली भारतीय महिला सीमा पुरोहित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अधिक कमाई के बावजूद उनकी जिंदगी में अब वह खुशी नहीं है, जो बेंगलुरु में मामूली तनख्वाह के साथ थी. उनके इस वीडियो, जिसका टाइटल था 'लाइफ गेव मी लेमन्स, एंड आई एम हियर टू रैंट अबाउट इट' ने कई लोगों का ध्यान खींचा है.

social media
Antima Pal

Indian woman Seema Purohit Viral Video: दुबई में रहने वाली भारतीय महिला सीमा पुरोहित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अधिक कमाई के बावजूद उनकी जिंदगी में अब वह खुशी नहीं है, जो बेंगलुरु में मामूली तनख्वाह के साथ थी. उनके इस वीडियो, जिसका टाइटल था 'लाइफ गेव मी लेमन्स, एंड आई एम हियर टू रैंट अबाउट इट' ने कई लोगों का ध्यान खींचा है.

सीमा ने बताया कि बेहतर अवसरों और मोटी तनख्वाह की चाह में उन्होंने दुबई में नौकरी शुरू की. लेकिन अब भारी-भरकम वेतन के बावजूद, उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी में कुछ बहुत जरूरी चीज गायब है. उन्होंने बेंगलुरु में अपनी पहली नौकरी को याद किया, जब उनकी मासिक तनख्वाह सिर्फ 18,000 रुपये थी. सीमा ने कहा, 'मेरी पहली नौकरी में बेंगलुरु में केवल 18,000 रुपये की सैलरी थी, लेकिन जब मुझे वह मिलती थी, तो मैं खुद को दुनिया की सबसे अमीर लड़की मानती थी.'

दुबई में रहने वाली भारतीय महिला को याद आ रहा बेंगलुरु

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में वह छोटी-छोटी चीजों में खुशी तलाश लेती थीं. दोस्तों के साथ समय बिताना, स्थानीय खाने का मजा लेना और साधारण जीवन जीना उन्हें सुकून देता था. दुबई में भले ही उनके पास अब ज्यादा पैसे हैं, लेकिन वहां की भागदौड़ भरी जिंदगी और अकेलापन उन्हें परेशान करता है. सीमा का कहना है कि पैसा जरूरी है, लेकिन यह खुशी की गारंटी नहीं देता है.

उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. कई लोगों ने उनकी बातों से सहमति जताई और अपने अनुभव शेयर किए. कुछ ने लिखा कि विदेश में रहने का ग्लैमर अक्सर शुरुआत में ही आकर्षक लगता है, लेकिन समय के साथ अपनों से दूरी और इमोशन्स खालीपन भारी पड़ने लगता है.