लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर ये 10 नाम
शगुनप्रीत
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है.ऐसा इसलिए क्योंकि शगुनप्रीत ने मिद्दुखेड़ा के कातिलों को बचाने में मदद की थी.
मनदीप धालीवाल
विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को मदद करने के कारण विश्नोई के निशान पर मनदीप धालीवाल भी है.
कौशल चौधरी
लॉरेंस बिश्नोई में अपने कबूलनामें में यह भी माना है कि वो कौशल चौधरी को नहीं छोड़ेगा. क्योंकि उसने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को हथियार दिलाया था.
अमित डागर
विक्की मिद्दुखेड़ा के कत्ल की साजिश रचने वाला अमित डागर को मार डालने की धमकी दी है.
सुखप्रीत सिंह बुद्धा
बमबिहा गैंग का दूसरा हेड सुखप्रीत सिंह बुद्धा भी विश्नोई गैंग के निशाने पर है.
लकी पटियाल
बिश्नोई ने यह साफ बताया कि लक्की पटियाल उसका दुश्मन है. उसका कहना है कि लक्की के कहने पर ही उसके भाई और करीबी का कत्ल किया गया था.
रम्मी मसाना
लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार इंटरव्यू में कहा कि रम्मी मसाना से मुझे मेरे कजिन अमनदीप की हत्या का बदला लेना है.
गुरप्रीत शेखों
गौंडर गैंग का सरगना गुरप्रीत शेखों भी लॉरेंस के निशाने पर है. जिसने रम्मी मसाना को हथियार सप्लाई करने में मदद की थी.
विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिल
लॉरेन्स बिश्नोई भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को भी मारना चाहता है. जिसने विक्की मिद्दुखेड़ा पर गोलियां चलाई थी.