कौन है अभिनव अरोड़ा ? 10 साल की उम्र में बनाए करोड़ों फैंस
Babli Rautela
2024/10/29 14:43:27 IST
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी
10 साल के 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा जब सुर्खियों में आए तब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
Credit: Instagramट्रोलर्स के निशाने पर 'बाल संत'
इससे पहले भी उन्हें एक धार्मिक जुलूस के दौरान नाचने के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था.
Credit: Instagramकौन हैं अभिनव अरोड़ा ?
अभिनव अरोड़ा दिल्ली के 'बाल संत' हैं, जिनका दावा है कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई जब वह सिर्फ तीन साल के थे.
Credit: Instagramआध्यात्मिक दुनिया में जमाया पैर
10 साल से भी कम उम्र में अभिनव ने आध्यात्मिक प्रभाव की दुनिया में अपना नाम बना लिया है
Credit: Instagramइंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर
इंस्टाग्राम पर अभिनव के 950,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Credit: Instagramधार्मिक कॉन्टेंट
वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर ऐसे कॉन्टेंट डालते हैं जो हिंदू त्योहारों के उत्सव, शास्त्रों के पाठ को दर्शाती है.
Credit: Instagramतरुण राज अरोड़ा
अभिनव अरोड़ा, आध्यात्मिक वक्ता और TEDx स्पीकर तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं.
Credit: Instagramसहपाठी बनाते हैं दूरी
अभिनव ने एक इंटरव्यू में बताया की उनके सहपाठी अक्सर उनसे दूरी बनाए रखते थे.
Credit: Instagram