कौन है माया टाटा? रतन टाटा से उनका क्या रिश्ता
Shanu Sharma
2024/10/14 18:51:02 IST
नोएल टाटा
रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
Credit: Social Mediaउत्तराधिकारी की रेस में
हालांकि इसके बीच माया टाटा का नाम भी चर्चे में है. कुछ समय के लिए उन्हें उत्तराधिकारी बनाए जाने की बात कही जा रही थी.
Credit: Social Mediaटाटा ग्रुप
माया टाटा ग्रुप के लिए पहले भी काफी कुछ कर चुकी हैं.
Credit: Social Media नोएल टाटा की बेटी
माया टाटा टाटा ग्रुप के चेयरमैन नोएल टाटा और आलू मिस्त्री की बेटी हैं.
Credit: Social Mediaरतन टाटा से रिश्ता
माया टाटा दिवंगत रतन टाटा की भतीजी हैं.
Credit: Social Mediaब्रिटिश बिजनेस स्कूल
माया ने अपनी पढ़ाई ब्रिटिश बिजनेस स्कूल से की है.
Credit: Social Mediaटाटा अपॉर्चुनिटीज फंड
टाटा ग्रुप के लिए उन्होंने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड में काम किया है.
Credit: Social MediaTata Neu ऐप
टाटा ग्रुप का Tata Neu ऐप लॉन्च में माया का बड़ा योगदान है.
Credit: Social Mediaरतन टाटा
रतन टाटा ने 1991 से 2012 तक टाटा संस की कमान संभाली थी.
Credit: Social Media