IND Vs SA

पाकिस्तान को समझते हैं कंगाल-दिवालिया? 12,000 रुपये की 'मेड इन पाकिस्तान' जैकेट देखकर हैरान हिंदुस्तानी इन्फ्लुएंसर

Harvard Jacket: इंडियन कंटेंट क्रिएटर ईशान शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. दरअसल, वह द हार्वर्ड शॉप में जैकेट खरीदने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें 'मेड इन पाकिस्तान' नजर आई थी जिसकी कीमत 12,000 रुपये थी. ईशान इस जैकेट की लेबले और कीमत को देखकर काफी हैरान थे. अब इशान द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Social Media
India Daily Live

Made In Pakistan Jacket: आजकल लोग कहीं भी जाते हैं तो व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. व्लॉग बनाते समय लोगों को कभी-कभी ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो अपने फॉलोअर्स को शेयर करना पसंद करते हैं. हाल ही में इंडियन कंटेंट क्रिएटर ईशान शर्मा ने फोटो शेयर की है. वह USA  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैकेट खरीदने गए थे. इस दौरान जैकेट का लेबल और कीमत देखकर बहुत हैरान हो गए थे. 

दरअसल, USA के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 'मेड इन पाकिस्तान' की जैकेट जिसे देखकर शॉक हो गए थे.  कंटेंट क्रिएटर ईशान शर्मा USA टूर का व्लॉग बना रहे थे तभी उन्होंने बताया कि वह merchandise खरीदने के लिए IVY League institution गए थे. द हार्वर्ड शॉप में पहुंचने पर ईशान जैकेट की कीमत को देखकर दंग रह गए थे. उसके बाद जब उन्होंने लेबल (जिस पर लिखा था किस देश है) देखा तो और चौंक गए. 

ईशान शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर दो फोटो शेयर की है. एक में स्कूल की मशहूर लाल और काले रंग की हार्वर्ड जैकेट पहने हुए हैं और दूसरे में जैकेट पर लगा लेबल साफ दिखाई दे रहा है. लेबल पर 'मेड इन पाकिस्तान' लिखा हुआ साफ दिखाई दे रहा है. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हार्वर्ड में merchandise खरीदने आया था. इस जैकेट की कीमत  ₹12,000 है! लेकिन मेड इन पाकिस्तान है?!"

ईशान द्वारा फोटो शेयर करते ही तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कई यूजर्स ने यह प्रोडक्ट न खरीदने की सलाह दी कहते हुए कि कीमत के लायक नहीं है. एक यूजर ने लिखा, "क्वालिटी सच में खराब है, मैंने पिछले साल खरीदी थी 2-3 बार धोने के बाद अब वह पोछा बनाने के लायक बची है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसे मत खरीदो, मैंने भी खरीदी थी एक बार पहनने के बाद उस पर रोएं पड़  गए .