menu-icon
India Daily

हैदराबाद एयरपोर्ट छोड़ने के 5,000, कैब ड्राइवर के मुंह से रकम सुनकर दंग रहा शख्स, बताई लूट की आपबीती

हैदराबाद में एक व्यक्ति तब हैरान रह गया जब कैब ड्राइवर ने एयरपोर्ट ड्रॉप के लिए 5,000 रुपये की मांग कर दी. यह मामला 28 अक्टूबर की सुबह का है, जब व्यक्ति ने अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए 4 बजे कैब बुक की थी.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
हैदराबाद एयरपोर्ट छोड़ने के 5,000, कैब ड्राइवर के मुंह से रकम सुनकर दंग रहा शख्स, बताई लूट की आपबीती
Courtesy: social media

हैदराबाद: हैदराबाद में एक यात्री का कैब अनुभव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. व्यक्ति ने एयरपोर्ट जाने के लिए सुबह 4 बजे एक कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर ने ऐप किराए के अलावा 5,000 रुपये नकद मांग लिए. 

यह मामला अब शहर में बढ़ते कैब किराये और ड्राइवरों की मनमानी पर सवाल खड़े कर रहा है. Reddit पर पोस्ट वायरल होने के बाद कई और लोगों ने भी अपने ऐसे ही अनुभव साझा किए हैं, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

5,000 रुपये की मांग से भड़का यात्री

हैदराबाद निवासी शक्स ने बताया कि उसे 7 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी, इसलिए उसने 4 बजे ऐप के जरिए कैब बुक की. बुकिंग स्वीकार करने के बाद ड्राइवर ने फोन कर कहा कि रास्ते में दिक्कत है और उसे कैश में 5,000 रुपये देने होंगे. जब यात्री ने ऐप के किराए के अनुसार भुगतान करने की बात कही, तो ड्राइवर ने धमकी दी कि वह यात्रा रद्द कर देगा. इससे परेशान होकर व्यक्ति ने पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जताई.

अन्य ड्राइवरों ने भी मांगे मनमाने दाम

यात्री ने दावा किया कि केवल एक ही ड्राइवर नहीं, बल्कि कई अन्य कैब चालकों ने भी 2,000 से 6,000 रुपये तक की मांग की. उसने बताया कि हालात इतने अजीब थे कि आखिरकार उसे अपने दोस्त से मदद लेनी पड़ी, जिसने उसे एयरपोर्ट छोड़ा. शख्स ने Reddit पर लिखा कि क्या यह कोई नई चाल है, जिसमें ड्राइवर सुबह-सुबह यात्रियों से मनचाहा किराया वसूल रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उस समय दूसरी कैब आसानी से नहीं मिलेगी.

Anyone else facing crazy cab prices to Hyderabad airport early in the morning?
byu/Resident_Beat_9246 inhyderabad

सोशल मीडिया पर छिड़ी बड़ी बहस

इस घटना के बाद Reddit पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह पूरी तरह से ठगी है. ऐसे ड्राइवरों से बहस न करें, बस बुकिंग रद्द करें और दूसरी कैब लें.' दूसरे ने सलाह दी कि ट्रैवल एजेंसी से बुकिंग करना बेहतर है, क्योंकि वे तय किराया लेते हैं और समय पर पहुंचते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर ऑनलाइन पेमेंट हो तो बाद में कंपनी से रिफंड की मांग की जा सकती है.

कंपनियों और ड्राइवरों के बीच तनाव

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हैदराबाद में ऐप-आधारित कैब कंपनियों और ड्राइवरों के बीच विवाद जारी है. ड्राइवरों का कहना है कि ओला, उबर और रैपिडो जैसी कंपनियां किराया बहुत कम रखती हैं, जिससे उनका खर्च नहीं निकलता. इसके विरोध में कई बार ड्राइवर हड़ताल कर चुके हैं. उनका दावा है कि कंपनी के तय किराए और वास्तविक परिचालन लागत में भारी अंतर है, जिससे वे मजबूरी में 'कैश डील' करने को विवश हैं.

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन से इस तरह की मनमानी पर कार्रवाई की मांग की है. कई लोगों का कहना है कि ऐप कंपनियों को पारदर्शी किराया नीति अपनानी चाहिए और ड्राइवरों पर निगरानी बढ़ानी चाहिए. हैदराबाद जैसे व्यस्त शहर में एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्थिति तनावपूर्ण बन रही है. यदि जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो भरोसेमंद ऑनलाइन कैब सेवाओं की छवि पर भी असर पड़ सकता है.