Fact Check: अमूल डेयरी के विज्ञापन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कार्टून, यहां जाने परिवारवाद पर वायरल पोस्ट का सच
इंटरनेट पर अमूल के बिलबोर्ड की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अमूल के एक कथित विज्ञापन बैनर को शेयर किया गया था और कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई थी.

Fact Check: इन दिनों इंटरनेट पर अमूल के बिलबोर्ड की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अमूल के एक कथित विज्ञापन बैनर को शेयर किया गया था और कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई थी. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक यूजर ने दावा किया था कि तस्वीर में बने कार्टून कैरेक्टर कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी के थे.
इस तस्वीर की जब पीटीआई फैक्ट चेक ने जांच की तो पाया कि ये विज्ञापन बैनर अमूल के एक पुराने विज्ञापन को एडिट करके बनाया गया है, जिसे गलत दावे के साथ इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा था.
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई
बता दें एक सोशल मीडिया यूजर ने बीते 17 दिसंबर को अमूल के एक कथित बिलबोर्ड विज्ञापन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उसने दावा किया था कि कथित विज्ञापन बैनर में कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को दिखाया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि 'टॉप क्लास विज्ञापन सही अर्थ के साथ, 'क्या हुआ और क्या हो रहा है'.
गांधी परिवार पर किया गया था कटाक्ष
वायरल हो रहे बैनर का हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार था कि 'दादाजी ने खाया, दादी ने खाया, पिता ने खाया, मां ने खाया और बहन ने भी खाया और जीजाजी को बुला लिया।बता दें इस तस्वीर का उपयोग कांग्रेस परिवार के सदस्यों द्वारा कथित भ्रष्टाचार का संकेत देते हुए गांधी परिवार पर कटाक्ष करने के लिए किया गया था.