menu-icon
India Daily

इंजीनियर का कमाल, किसी प्रोजेक्ट की तरह की शादी की प्लानिंग, पोस्ट ने सोशल मीडिया में लगा दी 'आग'

धवल सिंह और उनकी मंगेतर ने एक "वेडिंग बोर्ड" बनाया, जिसमें शादी के सभी कामों को लिस्टेड किया गया, जैसे कि निमंत्रण कार्ड, प्री-वेडिंग फोटोशूट, मेहमानों के लिए उपहार और आउटफिट्स आदि शामिल है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
wedding marriage
Courtesy: Social Media

एक इंजीनियर ने अपनी शादी की तैयारियों को तकनीकी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर व्यवस्थित करने का अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल, धवल सिंह नाम के इस इंजीनियर ने अपनी शादी के सभी कामों की योजना बनाने के लिए जिरा (Jira) और गूगल शीट्स (Google Sheets) का इस्तेमाल किया. इसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धवल सिंह और उनकी मंगेतर ने एक "वेडिंग बोर्ड" बनाया, जिसमें शादी के सभी कामों को लिस्टेड किया गया, जैसे कि निमंत्रण कार्ड, प्री-वेडिंग फोटोशूट, मेहमानों के लिए उपहार और आउटफिट्स आदि शामिल है.

जिरा का अनोखा इस्तेमाल 

जिरा एक फेमस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल है, जिसे आमतौर पर टीमों द्वारा सॉफ़्टवेयर प्रोजेक्ट्स की योजना बनाने और ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, धवल ने इसका इस्तेमाल अपनी शादी की तैयारियों के लिए किया. उनकी मंगेतर ने एक गूगल शीट बनाई थी, जिसे वे "वेडिंग शीट" कहते थे. धवल ने इसे शेयर करते हुए कहा, "This is the way," और इसके बाद जिरा बोर्ड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "गूगल शीट्स भारतीय शादी के लिए स्केलेबल नहीं थी, इसलिए मैंने जिरा को अपनाया.

शादी की योजनाओं का तकनीकी तरीका 

"अदिति-धवल वेडिंग बोर्ड" नामक इस पोस्ट को X पर 400,000 से ज्यादा बार देखा गया. इस बोर्ड में कई कामों को "To-do", "In progress" और "Done" कैटागिरी में बांटा गया था. इसके अलावा, "फंक्शन पॉलिसी", "फूड और कैटरिंग" और "हनीमून" जैसी कैटागिरी भी थीं, जो इस शादी की तैयारियों को दिखाती थीं.

सोशल मीडिया पर क्या मिली प्रतिक्रिया?

इस अनोखे तरीके को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी सराहना की और इसे "सबसे टेक्निकल काम" करार दिया. एक यूज़र ने लिखा, "खुश हूं कि मैं इतना लंबा जी रहा हूं, यह देखने के लिए," जबकि दूसरे यूज़र ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अब मुझे समझ आ गया कि अदिति और धवल को मीटिंग्स में कैसे मिलाना होगा. ऐसे में उनके शेड्यूल को कैसे एडजस्ट करना होगा,"

इसके अलावा एक और यूज़र ने कहा, "अगर एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल भारतीय शादी के सभी स्टेकहोल्डर्स के संघर्ष, फिक्स टाइमलाइन और बदलती आवश्यकताओं को संभाल सकता है, तो वह किसी भी मार्केट और प्रोडक्ट के लिए तैयार है.