क्रिसमस 2025 से पहले एमिरेट्स ने यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक अनोखा तोहफा पेश किया है. एयरलाइन ने अपने सुपरजंबो Airbus A380 को फेस्टिव रेनडियर लुक में दिखाया है, जिसे Sleigh380 नाम दिया गया है. यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
इस फेस्टिव वीडियो में A380 के नाक वाले हिस्से को चमकती लाल नाक के साथ दिखाया गया है, जो मशहूर रेनडियर रूडोल्फ की याद दिलाता है. इसके ऊपर बड़े भूरे रंग के सींग लगाए गए हैं. जहां ये सींग विमान की बॉडी से जुड़ते हैं, वहां एक सजावटी माला भी नजर आती है. पूरा लुक किसी उड़ते हुए सांता स्लेज जैसा दिखाई देता है.
इंस्टाग्राम रील में यह विमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी करता दिखाया गया है. वीडियो के मुताबिक यह विमान सांता के सबसे अच्छे यात्रियों के लिए तोहफों से भरा हुआ है. ग्राउंड स्टाफ को एल्व्स के रूप में दिखाया गया है, जो स्लेज पर गिफ्ट लोड करते नजर आते हैं. इसके बाद विमान रनवे पर दौड़ता है और सर्दियों के आसमान में गायब हो जाता है.
Introducing the Sleigh380. Santa's going long-haul this year!
Merry Christmas from Emirates. 🎅🎄🎁 pic.twitter.com/RqsHdcqAQC— Emirates (@emirates) December 23, 2025Also Read
- कैमरे में कैद हुआ दो शेरों के बीच महासंग्राम, दोनों की दहाड़ से गूंज उठा गिर का जंगल, वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े
- फीफा वर्ल्ड कप 2026 में एलियंस 'पृथ्वी लोक' में होंगे प्रकट, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर किसने लगाई मुहर?
- Year Ender 2025: 19 मिनट से लेकर जयपुर होटल रूम का सेक्स वीडियो...साल 2025 के वो वायरल वीडियो जिसने इंटरनेट पर मचाया हल्ला
क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यात्रा अपने चरम पर होती है. एमिरेट्स का अनुमान है कि इस दौरान करीब 2.3 मिलियन डिपार्चर और लगभग 2.5 मिलियन अराइवल दर्ज किए जाएंगे. यह साल के सबसे व्यस्त समय में से एक माना जाता है. ऐसे में यह फेस्टिव वीडियो यात्रियों के उत्साह को और बढ़ाने का काम कर रहा है.
जहां एक ओर लोग इस फेस्टिव अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. कई लोगों को यह लुक असुरक्षित लगा. कुछ ने लिखा कि यह देखकर उन्हें हंसी आई, लेकिन फिर उन्हें अपनी आने वाली फ्लाइट याद आ गई. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना हुआ मान लिया.
इन चर्चाओं के बीच एमिरेट्स ने साफ किया कि Sleigh380 का यह वीडियो AI से नहीं बनाया गया है. एयरलाइन ने बताया कि यह पूरी तरह CGI तकनीक से तैयार किया गया है. इसके लिए एमिरेट्स ने डिजिटल आर्टिस्ट मुस्तफा एलडियास्टी के साथ काम किया, जिन्हें 100 Pixels के नाम से भी जाना जाता है. एयरलाइन के अनुसार वीडियो का हर फ्रेम डिजिटल आर्टिस्ट के साथ मिलकर हाथ से तैयार किया गया है.